{"_id":"69741d6b234c30b429009e18","slug":"video-in-jhansi-a-businessmans-son-fired-a-pistol-at-a-party-under-the-influence-of-alcohol-five-arrested-2026-01-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"झांसी में कारोबारी के बेटे ने शराब के नशे में पार्टी में पिस्टल से की फायरिंग, पांच गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झांसी में कारोबारी के बेटे ने शराब के नशे में पार्टी में पिस्टल से की फायरिंग, पांच गिरफ्तार
झांसी ब्यूरो
Updated Sat, 24 Jan 2026 06:46 AM IST
आढ़त कारोबारी अमित अग्रवाल का पुत्र माधव अग्रवाल (20) भोजला मंडी में दारू पार्टी करने के दौरान पिता की पिस्टल लेकर जा पहुंचा। शराब के नशे में उसने एक के बाद एक कई फायर झोंक दिए। भाजपा पूर्व महानगर अध्यक्ष संतोष सोनी का बेटा अमन भी साथ में मौजूद था। गोली चलने की आवाज सुनकर मंडी में दहशत फैल गई। मंडी कारोबारी एवं मजदूर दुकानों के अंदर जा छुपे। गोलियां चलने की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। तुरंत भारी पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस ने शराब के नशे में डांस करते हुए गोलियां चला रहे पांच युवकों को पकड़ लिया। युवकों के पास से कुल 45 कारतूस बरामद हुए। इन सभी के खिलाफ ऑर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीकृत करके पुलिस ने इनको कोर्ट के सामने पेश किया। बृहस्पतिवार रात भोजला मंडी स्थित सरकारी गोदाम के पास माधव अग्रवाल, मानिक चौक का टकसाल निवासी हर्षवर्धन गोस्वामी (27), बड़ा बाजार निवासी अंशुल गुप्ता (33), गंधीघर का टपरा निवासी अमन सोनी (23) एवं गोसाई पुरा निवासी शोएब खान (27) समेत सात युवक दारू पार्टी कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया माधव के हाथ में पिस्टल थी। सभी शराब के नशे में कार में म्यूजिक लगाकर डांस कर रहे थे। डांस करते समय सभी एक के बाद फायर कर रहे थे। माधव ने तीन फायर किए। आधी रात को मंडी में गोली चलने की आवाज ने वहां मौजूद कारोबारियों में दहशत भर दी। कारोबारियों ने खुद को अपनी दुकान में बंद कर लिया। सीपरी बाजार पुलिस पहुंची। आरोपियों को घेरने पर दो युवक पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। पुलिस ने माधव से पिस्टल एवं कारतूस बरामद किए। माधव ने पुलिस को बताया कि पिस्टल का लाइसेंस पिता अमित अग्रवाल के नाम पर है। पूछताछ में मालूम चला कि वहां मौजूद मिनर्वा निवासी गर्भ जैन एवं मानिक चौक में दूध वाली गली निवासी अदनान खान भाग निकले। पुलिस ने हर्ष गोस्वामी के पास से 7 कारतूस, अमन सोनी से बीस कारतूस, शोएब से 7 कारतूस, अंशुल गुप्ता से 7 कारतूस एवं 33,700 रुपये बरामद किए। मौके से तीन खोखे भी बरामद किए हैं। तीन लग्जरी कार थाने लाकर सीज कर दी। सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम के मुताबिक सभी आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।