राजसमंद जिले के नाथद्वारा नगर स्थित बस स्टैंड पर रविवार अल सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। उदयपुर की ओर से आ रही एक ट्रैवल्स बस अनियंत्रित होकर बस स्टैंड पर खड़ी रोडवेज बस में जा घुसी। हादसे में बस स्टैंड पर चाय की दुकान लगाने वाले कुंठवा निवासी मोहनसिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों बसों में सवार 17 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उदयपुर से नाथद्वारा की ओर आ रही ट्रैवल्स बस के अचानक ब्रेक फेल हो गए, जिससे चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और सामने खड़ी रोडवेज बस से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। इसी दौरान बस स्टैंड पर चाय बेच रहे मोहनसिंह हादसे की चपेट में आ गए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- Sirohi: रफ्तार का कहर! इकबालगढ़ फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा, सात की मौत और तीन गंभीर रूप से घायल
हादसे के बाद बस स्टैंड परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही श्रीनाथजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल नाथद्वारा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। साथ ही दुर्घटना के कारण हाईवे पर लगे जाम को भी खुलवाकर यातायात सुचारु कराया गया।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।