उदयपुर शहर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां एक बेकाबू कार ने सड़क किनारे लगे नाश्ते के ठेले को जोरदार टक्कर मार दी। यह भीषण हादसा अंबामाता थाना क्षेत्र में हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नाश्ते का ठेला करीब 20 फीट दूर जा गिरा। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
यह दुर्घटना अंबामाता थाने से लगभग 150 मीटर की दूरी पर बड़ौदा बैंक के सामने हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे ठेले से टकरा गई और पलट गई। उस समय ठेले पर कुछ लोग नाश्ता कर रहे थे, जो कार की चपेट में आ गए।
ये भी पढ़ें: शराब तस्करी के मामले में दो वांछित गिरफ्तार, दोनों पर था पांच-पांच हजार का इनाम
हादसे में घायल व्यक्ति को राहगीरों की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई।
प्रत्यक्षदर्शी विमल कुमावत ने बताया कि कार की रफ्तार काफी तेज थी, जबकि उस समय सड़क पर ज्यादा ट्रैफिक नहीं था। रोज की तरह सड़क किनारे नाश्ते का ठेला लगा हुआ था। अचानक आई तेज रफ्तार कार ने पहले ठेले को टक्कर मारी और फिर वहां मौजूद लोगों को कुचल दिया। लोग संभल भी नहीं पाए और ठेला पूरी तरह टूटकर बिखर गया।
घटना की सूचना मिलते ही अंबामाता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रत्यक्षदर्शियों ने आशंका जताई है कि कार चालक नशे की हालत में हो सकता है। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुट गई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।