शहर के व्यस्त अलवर तिराहे पर शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार और बेकाबू ट्रेलर ने एक के बाद एक कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में दिल्ली निवासी एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर तेज गति से अलवर तिराहे की ओर आ रहा था। इसी दौरान अचानक चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और ट्रेलर ने सड़क पर खड़ी और चल रही छोटी गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए और मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को उप जिला अस्पताल, शाहपुरा पहुंचाया गया। कुछ ही देर में भाजपा विधायक प्रत्याशी उपेन यादव भी अस्पताल पहुंचे और घायल को भर्ती करवाया। उन्होंने चिकित्सकों से घायल की स्थिति की जानकारी ली और बेहतर उपचार के निर्देश दिए।
डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल की हालत गंभीर बताते हुए उसे एसएमएस अस्पताल, जयपुर रेफर कर दिया। इस दौरान अस्पताल में एंबुलेंस व्यवस्था को लेकर अव्यवस्था भी सामने आई, जिसके कारण रेफर प्रक्रिया में कुछ समय की देरी हुई। मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस सेवाओं में सुधार की मांग की।
पढ़ें- Bihar: घर में जा घुसा बेकाबू ट्रैक्टर, हादसे में तीन लोग घायल; गुस्साए लोगों ने चालक को पेड़ से बांधकर पीटा
हादसे के बाद अलवर तिराहे पर काफी देर तक यातायात बाधित रहा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारु कराया। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है और चालक से पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अलवर तिराहा पहले भी कई सड़क हादसों का गवाह रहा है। यहां भारी वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है, लेकिन ट्रैफिक नियंत्रण और स्पीड ब्रेकर जैसी ठोस व्यवस्थाएं अब तक नहीं की गई हैं। लोगों ने प्रशासन से इस चौराहे पर सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की है।