{"_id":"6975a5f21f27138c7d05dfb5","slug":"video-blackout-drill-conducted-at-kendriya-vidyalaya-to-prepare-for-disaster-management-2026-01-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"आपदा प्रबंधन से निपटने के लिए केंद्रीय विद्यालय में ब्लैक आउट अभ्यास, VIDEO","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आपदा प्रबंधन से निपटने के लिए केंद्रीय विद्यालय में ब्लैक आउट अभ्यास, VIDEO
संभावित आपदा एवं आपात स्थितियों से प्रभावी ढंग से निपटने की तैयारियों के तहत शुक्रवार को नगर के केंद्रीय विद्यालय परिसर में ब्लैक आउट मॉकड्रिल किया गया। यहां शाम छह बजे कट गई लाइट, गूंजने लगे सायरन, लोग सावधान हो गए। इस दौरान सुरक्षा एजेंसियों ने समन्वय और सतर्कता का किया प्रदर्शन किया गया। वहीं के घायल होने पर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने, एक दूसरे तक सुरक्षित संदेश पहुंचाने आदि का भी अभ्यास किया गया।
मानस नगर स्थित केंद्रीय विद्यालय परिसर में पहले से ही पूरी तैयारी की गई थी। शाम छह बजे नागरिक सुरक्षा विभाग के कंट्रोल रूम से हवाई हमले का पहला पीला संकेत जारी किया गया। इसके बाद लाल संकेत जारी करते ही सायरन कि आवाज होने लगी। इसके माध्यम से जिले के सभी अद्यौगिक संस्थानों एवं लोगों को सचेत किया गया। हवाई हमले के लाल संकेत के साथ सायरन कि आवाज बजते ही नगर की सभी लाईटे काट दी गई। सभी मॉक ड्रिल के प्रतिभागियों ने सुरक्षित जगह पर शरण लेने के साथ ही सेल्टर लिया गया। इसके बाद ही दुश्मनों की ओर से क्षेत्र में फाईटर प्लेनों एवं बम बरसक विमानों द्वारा बम तथा मिसाईले गिराई गयी। इसमें कुछ लोग जख्मी हुए वहीं कई मकान क्षतिग्रस्त हुए। कुछ देर बाद ही नागरिक सुरक्षा विभाग के कंट्रोल रूम से हरा संकेत जारी किया गया हरा संकेत जारी होते ही ऊंची आवाज में सायरन की आवाज गूंजी। ऑल किल्यर की आवाज के संकेत जारी होने के उपरान्त विद्युत व्यवस्था बहाल कर दी गयी। हरा संकेत के साथ ही राहत एवं बचाव कार्य की टीम अपने क्षेत्र का मुआयना करते हुए छोटी आग पर एक्सटिंगुशर एवं विभिन्न विधियों से काबू पाया। वहीं अग्निशमन विभाग के फायर टेंडर के के माध्यम से भवन में लगें बड़ी आग पर काबू किया गया। नागरिक सुरक्षा के प्राथमिक चिकित्सा टीम ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। इस दौरान एनडीआरएफ की टीम ने ध्वस्त भवन में फंसे लोगों को बाहर निकाल। पुलिस प्रशासन की ओर से बैरेकेटिंग की गई और यातायात व्यवस्था को नियंत्रण किया गया। एक घंटे तक चले अभ्यास में सबकुछ ओके मिला। इस दौरान भाजपा राज्यसभा सांसद साधना सिंह, डीएम चंद्र मोहन गर्ग, एसडीएम अनुपम मिश्र सहित अन्य रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।