{"_id":"69454fa3ff939cf04f088c81","slug":"online-financial-irregularities-in-anganwadi-recruitment-bhilwara-news-c-1-1-noi1345-3751356-2025-12-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bhilwara News: जहाजपुर में आंगनबाड़ी भर्ती में कथित लेनदेन का मामला, महिला अभ्यर्थी ने CPOD पर लगाए गंभीर आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhilwara News: जहाजपुर में आंगनबाड़ी भर्ती में कथित लेनदेन का मामला, महिला अभ्यर्थी ने CPOD पर लगाए गंभीर आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भीलवाड़ा Published by: भीलवाड़ा ब्यूरो Updated Fri, 19 Dec 2025 08:27 PM IST
Link Copied
जिले के जहाजपुर क्षेत्र से महिला एवं बाल विकास विभाग से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने आंगनबाड़ी भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहाजपुर के बाल विकास परियोजना अधिकारी पर आंगनबाड़ी भर्ती में नियुक्ति दिलाने के नाम पर कथित रूप से ऑनलाइन लेनदेन करने का आरोप लगा है। इस मामले से जुड़े कथित व्हाट्सएप चेट और ऑनलाइन संदेश इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें नियुक्ति के बदले लेनदेन की बातचीत होने का दावा किया जा रहा है।
एक महिला अभ्यर्थी ने आरोप लगाया है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका भर्ती में चयन दिलाने का झांसा देकर उससे राशि ली गई। पीड़िता का कहना है कि सीडीपीओ द्वारा भेजे गए संदेशों में आपका नंबर पक्का है, चयन हो जाएगा जैसे शब्दों का उपयोग किया गया, जिससे उसे यह भरोसा हो गया कि उसकी नियुक्ति तय है। आरोप है कि तय राशि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए दी गई, लेकिन इसके बावजूद न तो उसकी नियुक्ति हुई और न ही उससे ली गई राशि वापस की गई।
जब काफी समय बीत जाने के बाद भी नियुक्ति नहीं हुई और संपर्क करने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत भीलवाड़ा जिला कलेक्टर के समक्ष दर्ज कराई। शिकायत में उसने वायरल हो रहे चेट संदेशों को साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। पीड़िता का कहना है कि यदि उसे पहले ही स्पष्ट कर दिया जाता कि चयन प्रक्रिया में कोई गारंटी नहीं है तो वह इस प्रकार लेनदेन के लिए सहमत ही नहीं होती।
सोशल मीडिया पर जो चेट वायरल हो रही हैं, उनमें चयन की पुष्टि जैसे संकेत स्पष्ट रूप से नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि मामला सामने आते ही महिला एवं बाल विकास विभाग में भी खलबली मच गई है। विभागीय स्तर पर अधिकारी पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाने में लगे हुए हैं, वहीं जिला प्रशासन भी प्रकरण को गंभीरता से ले रहा है।
इस पूरे मामले ने आंगनबाड़ी भर्ती प्रक्रिया पर एक बार फिर सवालिया निशान लगा दिया है। उल्लेखनीय है कि आंगनबाड़ी भर्ती को लेकर पहले भी प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से शिकायतें सामने आती रही हैं। यदि इस प्रकरण में लगाए गए आरोप सही पाए जाते हैं, तो यह न केवल भर्ती नियमों का खुला उल्लंघन होगा, बल्कि एक जिम्मेदार सरकारी पद पर बैठे अधिकारी द्वारा पद के दुरुपयोग का गंभीर मामला भी माना जाएगा।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में जिला कलेक्टर से मांग की है कि वायरल हो रही सामग्री की फॉरेंसिक जांच कराई जाए, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि चेट और संदेश वास्तविक हैं या नहीं। इसके साथ ही कथित लेनदेन से जुड़े बैंक खातों और डिजिटल ट्रांजेक्शन की भी गहन जांच की जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके। पीड़िता का यह भी कहना है कि यदि दोष सिद्ध होते हैं तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह के मामलों की पुनरावृत्ति न हो।
फिलहाल जिला प्रशासन और विभागीय स्तर पर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मामले की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि वायरल हो रहे आरोपों में कितनी सच्चाई है लेकिन इतना तय है कि इस प्रकरण ने जहाजपुर ही नहीं, बल्कि पूरे जिले में भर्ती प्रक्रिया की विश्वसनीयता को लेकर नई बहस छेड़ दी है। इस संबंध में सीडीपीओ से संपर्क करने का प्रयास किया गया पर न तो वो कार्यालय में मिले तथा न ही उनका मोबाइल नंबर अटेंड हो रहा था।
जहाजपुर सीडीपीओ पर आंगनबाड़ी भर्ती में कथित ऑनलाइन लेनदेन की चैट वायरल
जहाजपुर सीडीपीओ पर आंगनबाड़ी भर्ती में कथित ऑनलाइन लेनदेन की चैट वायरल
जहाजपुर सीडीपीओ पर आंगनबाड़ी भर्ती में कथित ऑनलाइन लेनदेन की चैट वायरल
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।