{"_id":"69476f26f14cd2f2500fdc56","slug":"criminal-with-reward-of-one-lakh-rupees-on-his-head-was-killed-in-an-encounter-in-saharanpur-2025-12-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: सहारनपुर में एक लाख के इनामी बदमाश का एनकाउंटर, सिराज पर थे हत्या समेत 30 से ज्यादा मुकदमे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: सहारनपुर में एक लाख के इनामी बदमाश का एनकाउंटर, सिराज पर थे हत्या समेत 30 से ज्यादा मुकदमे
अमर उजाला नेटवर्क, सहारनपुर
Published by: शाहरुख खान
Updated Sun, 21 Dec 2025 09:31 AM IST
सार
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक लाख के इनामी बदमाश का एनकाउंटर हुआ है। आरोपी बदमाश सिराज अहमद सुल्तानपुर के बहुचर्चित अधिवक्ता आजाद हत्याकांड में डेढ़ साल से फरार चल रहा था। मुठभेड़ सहारनपुर के गंगोह थाना क्षेत्र में हुई।
विज्ञापन
saharanpur encounter
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी वांछित बदमाश सिराज मारा गया। मुठभेड़ गंगोह क्षेत्र के गांव सलारपुरा के पास रविवार सुबह लगभग छह बजे हुई। यूपी एसटीएफ को बदमाश के इलाके में छिपे होने की पुख्ता सूचना मिली थी।
Trending Videos
सहारनपुर एनकाउंटर।
- फोटो : अमर उजाला
जानकारी के अनुसार, सुल्तानपुर जनपद में हुए चर्चित हत्याकांड में फरार चल रहे सिराज की तलाश में उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स लंबे समय से लगी हुई थी। गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ टीम ने गंगोह क्षेत्र में संदिग्ध की मौजूदगी की पुष्टि की और उसे चारों ओर से घेर लिया। बदमाश बाइक पर था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सहारनपुर एनकाउंटर।
- फोटो : अमर उजाला
खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी कई राउंड फायर किए, जिसमें बदमाश सिराज गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, मारे गए बदमाश सिराज पर हत्या, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट समेत 30 से अधिक आपराधिक मुकदमे विभिन्न जनपदों में दर्ज थे। वह लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा था और उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।
मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक पिस्टल, भारी मात्रा में कारतूस, एक बाइक, चार मोबाइल फोन और एक वाई-फाई डोंगल बरामद किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बदमाश आधुनिक संचार साधनों के जरिए लगातार अपने नेटवर्क से संपर्क में रहता था।
घटना की सूचना मिलते ही सहारनपुर एसएसपी आशीष तिवारी, एसपी देहात सागर जैन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि पूरे मामले की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
सरेराह की गई थी अधिवक्ता की हत्या
बताते चलें कि 8 अगस्त 2023 की शाम सुल्तानपुर दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता आज़ाद अहमद की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस जांच में हत्या का मुख्य आरोपी सिराज अहमद सामने आया था। इसके बाद से वह फरार चल रहा था।
बताते चलें कि 8 अगस्त 2023 की शाम सुल्तानपुर दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता आज़ाद अहमद की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस जांच में हत्या का मुख्य आरोपी सिराज अहमद सामने आया था। इसके बाद से वह फरार चल रहा था।
