आगामी 22 सितंबर से शुरू होने शारदीय नवरात्र को लेकर जिला दूरदराज पहाड़ी क्षेत्र में स्थित जोडेयां वाली शीलता माता के दरबार में तैयारियों शुरू हो गई। मंदिर कमेटी की ओर से वहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी इंतजाम किए जा रहे है। जहां परिसर के आसपास स्वच्छता को पुख्ता बनाया जा रहा है। वहीं, अन्य सुविधों को बेहतर बनाने के प्रयास शुरू हो गए है।
मंदिर कमेटी के सुशील बांजलिया ने बताया कि शारदीय नवरात्र के दौरान दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में स्थित शीतला माता के इस दरबार में नौ दिनों के दौरान लाखों की संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए आते है। करीब 14 किलोमीटर पहाड़ी रास्ते का कठिन सफर पूरा करने के बाद माता के दरबार में आने वाले भक्तों को हर तरह की सुविधा देने का प्रयास किया जाता है।
उन्होंने बताया कि बनी सब डिवीजन के इस मंदिर भक्तों की सेवा के इंतजामों में जोड़ेयां माता वेलफेयर कमेटी के सदस्यों भी अपना सहयोग देते है। जिससे भक्तों के ठहरने, लंगर समेत अन्य सुविधा मिल पाती है। वहीं, मंदिर प्रांगण के आसपास प्रसाद आदि की दुकानों को सजाने के लिए मंदिर कमेटी ने भी काम भी अब शुरू हो जाएगा।
उन्होंने भक्तों को माता के दरबार तक पहुंचाने वाले बनी से पगडंडी नुमा पहाड़ी रास्ते के अलावा शीतलनगर से कोट तक मार्ग को भी प्रशासन से नवरात्र से पहले दुरुस्त किए जाने की मांग की है।