{"_id":"31-30837","slug":"Udhampur-30837-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"बीएड में अव्वल रहे विद्यार्थी सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बीएड में अव्वल रहे विद्यार्थी सम्मानित
Udhampur
Updated Sun, 24 Mar 2013 05:32 AM IST
विज्ञापन

Trending Videos
उधमपुर। जम्मू यूनिवर्सिटी के बीएड परीक्षा के परिणाम आ चुके हैं। शिवालिक बीएड कालेज ने यूनिवर्सिटी में फिर दूसरा स्थान स्थान हासिल किया। इसी सिलसिले में शनिवार को कालेज में एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
इस कालेज से 221 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। कालेज के चेयरमैन डॉ. मनीष गुलाटी ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। वहीं प्रिंसिपल डॉ. विक्रम गुलाटी ने सत्र 2012-13 के विद्यार्थियों को साथ लेकर सत्र 2011-12 के सफल विद्यार्थियों के साथ अपने शिक्षा और प्रशिक्षण के अनुभव को साक्षा करवाए। परिणाम में टॉपरों के नाम भी उजागर किए गए। यूनिवर्सिटी रिजल्ट में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा नताशा वालिया ने 728 अंक हासिल किया। जबकि शिल्पा शर्मा ने 697 अंकों के साथ जिले में अपना नाम रौशन किया। प्रियंका शर्मा और शिखा शर्मा ने भी 697 अंक हासिल किये। वहीं वसीम बानो ने 689, सोनाली शर्मा ने 687, श्वेता शर्मा व पूनम यादव ने 666, तारा कुमारी ने 667, पूजा देवी ने 668, सीमा सिंह ने 672 अंक हासिल किया। वहीं रेणु बंदराल ने 675, निशा शर्मा ने 682 और रविंद्र कुमार ने 682 अंक लेकर कालेज का रौशन किया।
विज्ञापन
Trending Videos
इस कालेज से 221 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। कालेज के चेयरमैन डॉ. मनीष गुलाटी ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। वहीं प्रिंसिपल डॉ. विक्रम गुलाटी ने सत्र 2012-13 के विद्यार्थियों को साथ लेकर सत्र 2011-12 के सफल विद्यार्थियों के साथ अपने शिक्षा और प्रशिक्षण के अनुभव को साक्षा करवाए। परिणाम में टॉपरों के नाम भी उजागर किए गए। यूनिवर्सिटी रिजल्ट में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा नताशा वालिया ने 728 अंक हासिल किया। जबकि शिल्पा शर्मा ने 697 अंकों के साथ जिले में अपना नाम रौशन किया। प्रियंका शर्मा और शिखा शर्मा ने भी 697 अंक हासिल किये। वहीं वसीम बानो ने 689, सोनाली शर्मा ने 687, श्वेता शर्मा व पूनम यादव ने 666, तारा कुमारी ने 667, पूजा देवी ने 668, सीमा सिंह ने 672 अंक हासिल किया। वहीं रेणु बंदराल ने 675, निशा शर्मा ने 682 और रविंद्र कुमार ने 682 अंक लेकर कालेज का रौशन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन