{"_id":"64724f61d398389a4d008744","slug":"championship-udhampur-news-c-10-1-125953-2023-05-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udhampur News: धर्मनगरी के तीरंदाजों ने जीते पांच पदक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udhampur News: धर्मनगरी के तीरंदाजों ने जीते पांच पदक
संवाद न्यूज एजेंसी, उधमपुर
Updated Sun, 28 May 2023 12:13 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
कटड़ा । श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने एसएमवीडीएसबी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स कटड़ा में तैयार किए गए तीन तीरंदाजों राकेशकुमार, शीतल देवी और ज्योति बलियान को सम्मानित किया। जिन्होंने इसमें भाग लिया और पांच पदक जीते। हाल ही में चेक गणराज्य में आयोजित पैरा तीरंदाजी विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट संपन्न हुआ। इसके साथ ही श्राइन बोर्ड के तीरंदाजी कोच कुलदीप वेदवान और अभिलाषा चौधरी जो भारतीय पैरातीरंदाजी दल के साथ चेक गणराज्य गए थे।
राकेश कुमार और शीतल देवी ने कंपाउंडओपन मिक्स्ड टीम में गोल्ड और कंपाउंड मेन ओपन डबल्स में गोल्ड शीतल और ज्योति ने कंपाउंड वुमेन ओपन में सिल्वर और कंपाउंड वूमेन डबल्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता । धर्मनगरी के तीरंदाजों ने कुलतालिका में भारत के लिए पांच पदकों का योगदान दिया हैं जिससे देश ने इस आयोजन में दूसरा स्थान हासिल किया । इस मौके पर सीईओ ने श्रीमाता वैष्णो देवी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से पैरा तीरंदाजी विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट के अचीवर्स को श्री माता वैष्णो देवी जी के आशीर्वाद के साथ उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। विशेषज्ञ कोचिंग, कड़ी मेहनत औरसमर्पण, श्राइन बोर्ड के खेल परिसर में प्रशिक्षित किए जा रहे तीरंदाज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीरंदाजी की आगामी स्पर्धाओं में पदक भी जीतेंगे। इससे देश सहित जम्मू और कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश और श्राइन का नाम रोशन होगा। उन्होंने कहा कि जेके-यूटीके लेफ्टिनेंट गवर्नर की अध्यक्षता में श्राइन बोर्ड युवाओं को प्रोत्साहित करने और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है । क्योंकि खेल परिसर को उत्कृष्टता के केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है और खिलाड़ियों को लेने के लिए प्रभावित किया जा रहा है। खेल परिसर में उपलब्ध कराए गए अत्याधुनिक उपकरणों और अन्य सुविधाओं से अधिकतम लाभ मिले । सीईओ ने एसएमवीडीएसबी में एक पारिस्थितिकी तंत्र बनाने और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आने वाले दिनों में गैर-आवासीय श्रेणी से आवासीय श्रेणी में खेल परिसर में तीरंदाजी लड़के और लड़कियां अनुशासन में खेलो इंडिया प्रतिभा विकास में उन्नयन के बारे में भी बताया ।

Trending Videos
राकेश कुमार और शीतल देवी ने कंपाउंडओपन मिक्स्ड टीम में गोल्ड और कंपाउंड मेन ओपन डबल्स में गोल्ड शीतल और ज्योति ने कंपाउंड वुमेन ओपन में सिल्वर और कंपाउंड वूमेन डबल्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता । धर्मनगरी के तीरंदाजों ने कुलतालिका में भारत के लिए पांच पदकों का योगदान दिया हैं जिससे देश ने इस आयोजन में दूसरा स्थान हासिल किया । इस मौके पर सीईओ ने श्रीमाता वैष्णो देवी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से पैरा तीरंदाजी विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट के अचीवर्स को श्री माता वैष्णो देवी जी के आशीर्वाद के साथ उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। विशेषज्ञ कोचिंग, कड़ी मेहनत औरसमर्पण, श्राइन बोर्ड के खेल परिसर में प्रशिक्षित किए जा रहे तीरंदाज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीरंदाजी की आगामी स्पर्धाओं में पदक भी जीतेंगे। इससे देश सहित जम्मू और कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश और श्राइन का नाम रोशन होगा। उन्होंने कहा कि जेके-यूटीके लेफ्टिनेंट गवर्नर की अध्यक्षता में श्राइन बोर्ड युवाओं को प्रोत्साहित करने और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है । क्योंकि खेल परिसर को उत्कृष्टता के केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है और खिलाड़ियों को लेने के लिए प्रभावित किया जा रहा है। खेल परिसर में उपलब्ध कराए गए अत्याधुनिक उपकरणों और अन्य सुविधाओं से अधिकतम लाभ मिले । सीईओ ने एसएमवीडीएसबी में एक पारिस्थितिकी तंत्र बनाने और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आने वाले दिनों में गैर-आवासीय श्रेणी से आवासीय श्रेणी में खेल परिसर में तीरंदाजी लड़के और लड़कियां अनुशासन में खेलो इंडिया प्रतिभा विकास में उन्नयन के बारे में भी बताया ।
विज्ञापन
विज्ञापन