{"_id":"681ba27cb4ceab6076029e05","slug":"jammu-kashmir-news-udhampur-news-c-202-1-udh1007-122994-2025-05-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udhampur News: पीएचसी लांदर को जल्द मिलेगी दो नई एंबुलेंस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udhampur News: पीएचसी लांदर को जल्द मिलेगी दो नई एंबुलेंस
विज्ञापन


Trending Videos
उधमपुर। ब्लॉक पंचेरी में पड़ती लांदर पीएचसी में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 2 नई एंबुलेंस दी जाएगी। इससे क्षेत्र की तकरीबन 20 हजार की आबादी को इसका लाभ मिलेगा। गौरतलब है कि मौजूदा समय में पीएचसी में एक ही एंबुलेंस है जोकि पुरानी होने के साथ ही उसकी समय सीमा भी खत्म हो चुकी है। अस्पताल प्रशासन की ओर से मरीजों को जीएमसी उधमपुर रेफर करने के लिए पीएचसी पंचेरी से एंबुलेंस मंगवानी पड़ रही है।
हालांकि काफी लंबे समय से क्षेत्र के लोग पीएचसी में नई एंबुलेंस की मांग विभाग से लगातार कर रहे थे। ताकि उन्हें आ रही परेशानी से निजात मिल सके। हालांकि विभाग की ओर से जल्द ही सेंटर को दो नई एंबुलेंस दी जा रही है। क्षेत्र की आबादी तकरीबन 20 हजार है और सभी लोग इसी सेंटर पर निर्भर होने के कारण एक एंबुलेंस के चलते रेफर के दौरान काफी समय तक मरीज को एंबुलेंस का इंतजार करना पड़ता था।
कोट
पीएचसी सेंटर में जो एंबुलेंस है वह काफी पुरानी है। अब विभाग की ओर से 2 नई एंबुलेंस सेंटर को दी जा रही है। जिससे काफी हद तक मरीजों को इसका लाभ मिलेगा। मौजूदा समय में जो एंबुलेंस है उसकी समय अवधि खत्म होने के कारण उसे बंद कर दिया गया है और मरीज को उधमपुर रेफर के लिए पंचेरी व अन्य सेंटरों से एंबुलेंस को मंगवा कर भेजा जा रहा है।
-शफाकत जरगर, बीएमओ पंचेरी
विज्ञापन
Trending Videos
हालांकि काफी लंबे समय से क्षेत्र के लोग पीएचसी में नई एंबुलेंस की मांग विभाग से लगातार कर रहे थे। ताकि उन्हें आ रही परेशानी से निजात मिल सके। हालांकि विभाग की ओर से जल्द ही सेंटर को दो नई एंबुलेंस दी जा रही है। क्षेत्र की आबादी तकरीबन 20 हजार है और सभी लोग इसी सेंटर पर निर्भर होने के कारण एक एंबुलेंस के चलते रेफर के दौरान काफी समय तक मरीज को एंबुलेंस का इंतजार करना पड़ता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोट
पीएचसी सेंटर में जो एंबुलेंस है वह काफी पुरानी है। अब विभाग की ओर से 2 नई एंबुलेंस सेंटर को दी जा रही है। जिससे काफी हद तक मरीजों को इसका लाभ मिलेगा। मौजूदा समय में जो एंबुलेंस है उसकी समय अवधि खत्म होने के कारण उसे बंद कर दिया गया है और मरीज को उधमपुर रेफर के लिए पंचेरी व अन्य सेंटरों से एंबुलेंस को मंगवा कर भेजा जा रहा है।
-शफाकत जरगर, बीएमओ पंचेरी