{"_id":"68c5ceef615c89d3a30765e0","slug":"katra-vaishno-devi-yatra-pilgrims-reached-katra-katra-news-c-309-1-sjam1002-102379-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udhampur News: यात्रा स्थगित होने से निराशा, 1000 श्रद्धालु पहुंचे कटड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udhampur News: यात्रा स्थगित होने से निराशा, 1000 श्रद्धालु पहुंचे कटड़ा
विज्ञापन

विज्ञापन
-सारी तैयारियां धरी की धरी रह गईं, होटल कारोबारियों और दुकानदारों में भी मायूसी
संवाद न्यूज एजेंसी
कटड़ा। जम्मू-कश्मीर सहित देशभर से श्रद्धालु रविवार से माता वैष्णाे देवी की यात्रा शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे मगर सारी तैयारियां धरी की धरी रह गईं। श्राइन बोर्ड ने शनिवार देर शाम 14 सितंबर से शुरू होने वाले यात्रा आधिकारिक तौर पर स्थगित कर दी। श्राइन बोर्ड ने यह फैसला खराब मौसम को लेकर लिया है।
बता दें कि रविवार से यात्रा शुरू होने की सूचना पाकर हर कोई उत्साहित था। देश भर से यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का यहां आना शुरू हो गया है। शनिवार को लगभग 1000 श्रद्धालु कटड़ा पहुंचे। कटड़ा में दुकानों के साथ ही अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान भी खुलना शुरू हो गए। दुकानदार अमित कुमार, कुलदीप कुमार, सुमित सिंह आदि ने बताया कि करीब 20 दिन दुकानें बंद रहने से काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। होटल मालिक राकेश दुबे, राजेंद्र मेंगी, राजकुमार, महेंद्र कुमार आदि ने कहा कि श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए होटलों में साफ-सफाई का काम लगातार चल रहा था कि शनिवार शाम को पता चला कि यात्रा स्थगित हो गई है। ये सुनकर काफी निराशा हुई।
आगामी 22 सितंबर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र में मां वैष्णो की यात्रा में यात्रियों की संख्या अधिक देखने को मिल सकती है। मगर अब यात्रा कब शुरू होती है, सभी इसी का इंतजार कर रहे हें। मध्यप्रदेश के जिला खंडवा से मां वैष्णो के दर्शन के लिए धर्मनगरी कटड़ा पहुंचे श्रद्धालु मुकेश कुमार, कृष्ण सिंह, राधा कुमारी, विपिन सिंह आदि ने कहा कि मां वैष्णो की यात्रा शुरू होने का समाचार जैसे ही प्राप्त हुआ तो वह सीधे कटड़ा पहुंचे हैं। अब यहां पहुंचकर पता चल रहा है कि यात्रा फिर से स्थगित कर दी गई है।
दिल्ली से आए श्रद्धालु संजय सिंह, मनीष कुमार, दया कुमारी, ज्योति सिंह आदि ने कहा कि वह बीते वीरवार को मां वैष्णो की यात्रा को लेकर कटड़ा पहुंचे थे। यहां पर पहुंचकर पता चला कि रविवार से यात्रा शुरू हो रही है। हम सभी उत्साह से भर गए लेकिन रविवार देर शाम यात्रा स्थगित होने की सूचना पाकर मायूसी छा गई। इसी तरह देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालुओं का कटड़ा आना जारी है।

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
कटड़ा। जम्मू-कश्मीर सहित देशभर से श्रद्धालु रविवार से माता वैष्णाे देवी की यात्रा शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे मगर सारी तैयारियां धरी की धरी रह गईं। श्राइन बोर्ड ने शनिवार देर शाम 14 सितंबर से शुरू होने वाले यात्रा आधिकारिक तौर पर स्थगित कर दी। श्राइन बोर्ड ने यह फैसला खराब मौसम को लेकर लिया है।
बता दें कि रविवार से यात्रा शुरू होने की सूचना पाकर हर कोई उत्साहित था। देश भर से यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का यहां आना शुरू हो गया है। शनिवार को लगभग 1000 श्रद्धालु कटड़ा पहुंचे। कटड़ा में दुकानों के साथ ही अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान भी खुलना शुरू हो गए। दुकानदार अमित कुमार, कुलदीप कुमार, सुमित सिंह आदि ने बताया कि करीब 20 दिन दुकानें बंद रहने से काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। होटल मालिक राकेश दुबे, राजेंद्र मेंगी, राजकुमार, महेंद्र कुमार आदि ने कहा कि श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए होटलों में साफ-सफाई का काम लगातार चल रहा था कि शनिवार शाम को पता चला कि यात्रा स्थगित हो गई है। ये सुनकर काफी निराशा हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
आगामी 22 सितंबर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र में मां वैष्णो की यात्रा में यात्रियों की संख्या अधिक देखने को मिल सकती है। मगर अब यात्रा कब शुरू होती है, सभी इसी का इंतजार कर रहे हें। मध्यप्रदेश के जिला खंडवा से मां वैष्णो के दर्शन के लिए धर्मनगरी कटड़ा पहुंचे श्रद्धालु मुकेश कुमार, कृष्ण सिंह, राधा कुमारी, विपिन सिंह आदि ने कहा कि मां वैष्णो की यात्रा शुरू होने का समाचार जैसे ही प्राप्त हुआ तो वह सीधे कटड़ा पहुंचे हैं। अब यहां पहुंचकर पता चल रहा है कि यात्रा फिर से स्थगित कर दी गई है।
दिल्ली से आए श्रद्धालु संजय सिंह, मनीष कुमार, दया कुमारी, ज्योति सिंह आदि ने कहा कि वह बीते वीरवार को मां वैष्णो की यात्रा को लेकर कटड़ा पहुंचे थे। यहां पर पहुंचकर पता चला कि रविवार से यात्रा शुरू हो रही है। हम सभी उत्साह से भर गए लेकिन रविवार देर शाम यात्रा स्थगित होने की सूचना पाकर मायूसी छा गई। इसी तरह देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालुओं का कटड़ा आना जारी है।