{"_id":"57bb1d964f1c1b774cd4f04a","slug":"cloudburst-in-kishtwar","type":"story","status":"publish","title_hn":"J&K: किश्तवाड़ में बादल फटने से पुल बहा, एक लापता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
J&K: किश्तवाड़ में बादल फटने से पुल बहा, एक लापता
ब्यूरो, अमर उजाला/जम्मू
Updated Mon, 22 Aug 2016 10:01 PM IST
विज्ञापन
चिनाब दरिया
- फोटो : Demo Pic.
विज्ञापन
जम्मू संभाग के किश्तवाड़ जिले में बादल फटने से अचानक बाढ़ गई। मस्सू और कुंडले के बीच जश्नय नाले से सटे पहाड़ पर तेज बारिश से पानी के साथ बहे मलबे ने नाले के पुल को ढहा दिया।
शनिवार देर रात को बाढ़ में युवक के बहने की खबर है जिसका अब तक पता नहीं चल पाया है। वहीं कठुआ जिले के पर्वतीय इलाके में सोमवार दोपहर तेज बारिश से नदी नाले उफन पड़े।तरनाह नाले में ट्रैक्टर ट्राली बाढ़ में बह गई।
बिजली के खंभे को पकड़कर चालक मुश्किल से बच पाया। राहत और बचाव कार्य में जुटे पुलिस दल में शामिल एक जवान को इसी दौरान सांप ने काट लिया जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Trending Videos
शनिवार देर रात को बाढ़ में युवक के बहने की खबर है जिसका अब तक पता नहीं चल पाया है। वहीं कठुआ जिले के पर्वतीय इलाके में सोमवार दोपहर तेज बारिश से नदी नाले उफन पड़े।तरनाह नाले में ट्रैक्टर ट्राली बाढ़ में बह गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
बिजली के खंभे को पकड़कर चालक मुश्किल से बच पाया। राहत और बचाव कार्य में जुटे पुलिस दल में शामिल एक जवान को इसी दौरान सांप ने काट लिया जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।