सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   Cabinet expansion in Jharkhand after Kharmas; reshuffle likely in Health and Agriculture ministries

Jharkhand: खरमास के बाद झारखंड में कैबिनेट विस्तार, स्वास्थ्य और कृषि मंत्रालय में फेरबदल की संभावना

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: शबाहत हुसैन Updated Sun, 04 Jan 2026 10:34 PM IST
विज्ञापन
सार

Jharkhand: सबसे अधिक स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का नाम आ रहा है। उनके बयानबाजी से कांग्रेस पार्टी के अंदर भी सबकुछ ठीक नहीं है। साथ ही सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन भी उनके कार्यों से खुश नहीं है। स्वास्थ्य विभाग में लगातार शिकायतें मिल रही है।

Cabinet expansion in Jharkhand after Kharmas; reshuffle likely in Health and Agriculture ministries
हेमंत सोरेन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झारखंड में हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल का एकबार फिर से विस्तार की संभावना बन गई है और यह खरमास के बाद हो सकती है। 2026 का वर्ष झारखंड सरकार में हेल्थ और एग्रीकल्चर विभाग के लिए अशुभ होने वाला है। इस दोनों विभाग के मंत्री में फेरबदल की संभावना है।

Trending Videos


हेमंत सोरेन पार्ट-2 की सरकार अब फूल कॉन्फिडेंस के साथ आगे बढ़ रही है। तमाम कथित आर्थिक क्राइसिस के बाद भी राज्य सरकार अपनी विकास योजनाओं को फूल स्पीड में गति देने की कोशिश में है। इसी बीच सरकार अपनी स्थिति जनता के बीच और मजबूत करने के लिए अपने मंत्रिमंडल में थोड़े बहुत चेंज करने जा रही है। इसमें वैसे विभाग हैं जिसके परफॉर्मेंस बेहतर नहीं है और जनता के बीच निराशा है,ऐसे विभाग के मंत्री को बदलने की तैयारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसमें सबसे अधिक स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का नाम आ रहा है। उनके बयानबाजी से कांग्रेस पार्टी के अंदर भी सबकुछ ठीक नहीं है। साथ ही सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन भी उनके कार्यों से खुश नहीं है। स्वास्थ्य विभाग में लगातार शिकायतें मिल रही है। प्रदेश के स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति बदतर है। मरीजों की समस्याओं पर कोई निदान नहीं हो रहा है।
राजनीतिक जानकारों की मानें तो स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी की जगह पार्टी के अंदर पाकुड़ विधानसभा सीट से निर्वाचित अल्पसंख्यक महिला विधायक पूर्व मंत्री आलमगीर अलाम की पत्नी निशित आलम का नाम चर्चा में है।

पढे़ं: पेसा नियमावली पर पूर्व सीएम मुंडा ने हेमंत सरकार पर कसा तंज, कहा- यह एक धोखाधड़ी है

उनको मंत्री बनकर सरकार अल्पसंख्यकों के बीच मजबूत स्थिति बनाते हुए महिलाओं में भी पकड़ बेहतर हो जाएगी। दूसरा नाम कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की की चर्चा है। उनके जगह पर कांग्रेस में तीन चार नाम चर्चा में है। इसमें रामचंद्र सिंह,सोनाराम सिंकु,नमन विक्सल कोगाड़ी और राजेश कच्छप का नाम चर्चा में है। इसी में से किसी एक को मंत्री का पद मिल सकता है।

मंत्रिमंडल विस्तार में सिर्फ कांग्रेस ही नहीं झामुमो और राजद में भी फेरबदल होने की संभावना है। पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद घाटशिला सीट से निर्वाचित उनके पुत्र सोमेश सोरेन को मंत्री बनाया जा सकता है। वहीं राजद कोटे में संजय प्रसाद यादव की जगह राजद विधायक दल के नेता सुरेश पासवान को मंत्री बनाया जा सकता है। यानी 2026 के नूतन वर्ष में पहले महीने में हेमंत सोरेन सरकार का कैबिनेट नए रूप में दिखेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed