सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   jharkhand chaibasa elephant attack three dead two injured human wildlife conflict

Jharkhand News: जंगली हाथियों का आतंक, तीन की मौत दो घायल, ग्रामीणों में दहशत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Sat, 03 Jan 2026 01:07 PM IST
विज्ञापन
सार

झारखंड में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में झुंड से बिछड़े एक मस्त जंगली हाथी ने रिहायशी इलाकों में कहर बरपाया।

jharkhand chaibasa elephant attack three dead two injured human wildlife conflict
मौके पर मौजूद लोग - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झारखंड में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य के कई जिलों में हाथियों के उत्पात से जहां आम जनजीवन दहशत में है, वहीं खेती-बाड़ी को भी भारी नुकसान हो रहा है। ताजा मामला पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा से सामने आया है, जहां जंगली हाथी के हमले में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। ये घटनाएं जिले के टोंटो और सदर प्रखंड क्षेत्रों में हुई हैं।

Trending Videos

प्रभारी वनपाल मनीष सोय ने बताया कि एक नर जंगली हाथी अपने झुंड से बिछड़ गया है और मस्त अवस्था में रिहायशी इलाकों में भटक रहा है। आशंका जताई जा रही है कि अपने झुंड की तलाश में भटकते हुए हाथी ने आक्रामक रूप अपना लिया, जिसके चलते यह हादसे हुए। वन विभाग के अनुसार, झुंड से अलग हुए हाथी अक्सर हिंसक हो जाते हैं और मानव बस्तियों की ओर आ जाते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

टोंटो प्रखंड के बांडीझारी गांव में 35 वर्षीय मंगल सिंह हेंब्रम की जंगली हाथी द्वारा कुचल दिए जाने से मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद बिरसिंहहातु गांव में 55 वर्षीय उर्दूप बहंदा और सदर प्रखंड के रोरो गांव में 57 वर्षीय विष्णु सुंडी की भी हाथी के हमले में जान चली गई। वहीं, बिरसिंहहातु गांव की दो महिलाएं मानी कुंटिया और सुखमति बहंदा गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी को जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। साथ ही ग्रामीणों से सतर्क रहने और सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। हालांकि हाथी के दोबारा गांव की ओर लौट आने की आशंका से पूरे इलाके में भय का माहौल बना हुआ है।ग्रामीणों ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने, हाथी प्रभावित क्षेत्रों में नियमित गश्त बढ़ाने और मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने एक बार फिर मानव-वन्यजीव संघर्ष को गंभीर मुद्दा बना दिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed