सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   Jharkhand Weather: Due to severe cold and cold wave, all schools will remain closed until January 6th.

Jharkhand Weather: भारी ठंड और शीतलहरी के कारण 6 जनवरी तक सभी स्कूल बंद, जिला प्रशासन ने लिया फैसला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: शबाहत हुसैन Updated Sun, 04 Jan 2026 04:18 PM IST
विज्ञापन
सार

राज्य के सरकारी विद्यालय पहले से ही शीतकालीन अवकाश के कारण 5 जनवरी तक बंद हैं। प्रशासन द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि 6 जनवरी को सरकारी विद्यालय शिक्षकों के लिए खुले रहेंगे। इस दौरान शिक्षक विद्यालय में उपस्थित होकर eVV पोर्टल पर अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे

Jharkhand Weather: Due to severe cold and cold wave, all schools will remain closed until January 6th.
सांकेतिक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झारखंड में लगातार बढ़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहरी को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बड़ा निर्णय लिया है। रांची जिला अंतर्गत संचालित सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी विद्यालयों में KG से 12वीं कक्षा तक की शैक्षणिक गतिविधियों को 6 जनवरी 2026 तक स्थगित कर दिया गया है। यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 के तहत जारी किया गया है।

Trending Videos


भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विज्ञान केंद्र रांची द्वारा जारी विशेष बुलेटिन में झारखंड में अगले आदेश तक भारी ठंड एवं शीतलहरी की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने रांची जिला को येलो जोन की श्रेणी में चिह्नित करते हुए अत्यधिक ठंड पड़ने की संभावना जताई है। लगातार गिरते तापमान और शीतलहरी के प्रकोप को देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पढ़ें: मनरेगा को लेकर कांग्रेस का राज्यस्तरीय महासंग्राम, पांच जनवरी से होगा जन आंदोलन

जारी आदेश के अनुसार दिनांक 5 जनवरी से 6 जनवरी 2026 तक सभी विद्यालयों में KG से 12वीं तक कक्षाओं में पठन-पाठन का कार्य पूरी तरह बंद रहेगा। हालांकि, यदि इस अवधि में किसी विद्यालय में पूर्व निर्धारित परीक्षाएं आयोजित हैं, तो विद्यालय प्रबंधन अपने विवेकानुसार परीक्षा का संचालन कर सकते हैं। साथ ही 10वीं और 12वीं कक्षाओं के संचालन को लेकर भी विद्यालयों को आवश्यक निर्णय लेने की छूट दी गई है।

उल्लेखनीय है कि राज्य के सरकारी विद्यालय पहले से ही शीतकालीन अवकाश के कारण 5 जनवरी तक बंद हैं। प्रशासन द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि 6 जनवरी को सरकारी विद्यालय शिक्षकों के लिए खुले रहेंगे। इस दौरान शिक्षक विद्यालय में उपस्थित होकर eVV पोर्टल पर अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे और विद्यालय से संबंधित गैर-शैक्षणिक कार्यों का निष्पादन करेंगे। जिला प्रशासन ने सभी विद्यालय प्रबंधन को आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है, ताकि ठंड के इस मौसम में बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य की पूरी तरह से रक्षा की जा सके।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed