सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   Bihar Govt Free Skill Training 2025: Apply Online for Smartphone Repair & Solar-LED Courses

Bihar: मुफ्त में सीखें स्मार्टफोन रिपेयरिंग और सोलर-एलईडी असेंबली, रहना-खाना भी फ्री; बिहार सरकार की पहल

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Tue, 16 Sep 2025 05:19 PM IST
विज्ञापन
सार

Free Course In Bihar: बिहार सरकार युवाओं के लिए नि:शुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण चला रही है। इसमें स्मार्टफोन रिपेयरिंग और सोलर-एलईडी असेंबली के दो कोर्स शामिल हैं। चयनित अभ्यर्थियों को भोजन-आवास मुफ्त मिलेगा।
 

Bihar Govt Free Skill Training 2025: Apply Online for Smartphone Repair & Solar-LED Courses
डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रीज, बिहार - फोटो : X(@IndustriesBihar)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Bihar: बिहार सरकार युवाओं को तकनीकी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए नि:शुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रही है। डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रीज, बिहार की ओर से इस समय दो अलग-अलग कोर्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इनमें Repair & Maintenance Assistant (Smartphones) और Product Assembly Assistant (Solar-LED) कोर्स शामिल हैं।

loader
Trending Videos


दोनों प्रशिक्षण पूरी तरह से मुफ्त हैं और चयनित उम्मीदवारों को भोजन व आवास की भी निःशुल्क सुविधा दी जाएगी। नामांकन के समय 1,000 रुपये बतौर कौशन मनी जमा करनी होगी, जिसे प्रशिक्षण पूरा करने पर BSDM द्वारा लौटा दिया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

Repair & Maintenance Assistant (Smartphones): स्मार्टफोन रिपेयरिंग कोर्स

इस कोर्स की अवधि 330 घंटे रखी गई है। इसमें चयनित उम्मीदवारों को भोजन और आवास की पूरी सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। नामांकन के समय 1,000 रुपये बतौर कौशन मनी जमा करनी होगी, जिसे प्रशिक्षण पूरा होने पर वापस कर दिया जाएगा। 

इस कोर्स के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास या समकक्ष निर्धारित है। वहीं 8वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते उनके पास तीन साल का अनुभव हो। इसके अलावा NSQF लेवल 2 धारक जिनके पास कम से कम डेढ़ साल का अनुभव है, वे भी पात्र होंगे।
 

Product Assembly Assistant (Solar-LED): सोलर-एलईडी से जुड़ा कोर्स

यह कोर्स भी 330 घंटे का होगा। इसमें भी अभ्यर्थियों को भोजन और आवास की सुविधा निःशुल्क दी जाएगी और नामांकन के समय ली गई 1,000 रुपये की कौशन मनी कोर्स पूरा होने के बाद लौटा दी जाएगी। 

इस कोर्स में प्रवेश के लिए 10वीं पास या समकक्ष योग्यता जरूरी है। साथ ही 8वीं पास उम्मीदवार जिनके पास तीन साल का अनुभव हो, या NSQF लेवल 2 के साथ डेढ़ साल का अनुभव हो, वे भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा 8वीं पास के साथ दो साल का NTC रखने वाले अभ्यर्थी और नियमित स्कूलिंग में व्यावसायिक विषय पढ़े हुए छात्र भी इस प्रशिक्षण के पात्र होंगे।

 

आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक उम्मीदवार nielitpatnaonline.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed