Bihar: मुफ्त में सीखें स्मार्टफोन रिपेयरिंग और सोलर-एलईडी असेंबली, रहना-खाना भी फ्री; बिहार सरकार की पहल
Free Course In Bihar: बिहार सरकार युवाओं के लिए नि:शुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण चला रही है। इसमें स्मार्टफोन रिपेयरिंग और सोलर-एलईडी असेंबली के दो कोर्स शामिल हैं। चयनित अभ्यर्थियों को भोजन-आवास मुफ्त मिलेगा।

विस्तार
Bihar: बिहार सरकार युवाओं को तकनीकी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए नि:शुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रही है। डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रीज, बिहार की ओर से इस समय दो अलग-अलग कोर्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इनमें Repair & Maintenance Assistant (Smartphones) और Product Assembly Assistant (Solar-LED) कोर्स शामिल हैं।

दोनों प्रशिक्षण पूरी तरह से मुफ्त हैं और चयनित उम्मीदवारों को भोजन व आवास की भी निःशुल्क सुविधा दी जाएगी। नामांकन के समय 1,000 रुपये बतौर कौशन मनी जमा करनी होगी, जिसे प्रशिक्षण पूरा करने पर BSDM द्वारा लौटा दिया जाएगा।
Repair & Maintenance Assistant (Smartphones): स्मार्टफोन रिपेयरिंग कोर्स
इस कोर्स की अवधि 330 घंटे रखी गई है। इसमें चयनित उम्मीदवारों को भोजन और आवास की पूरी सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। नामांकन के समय 1,000 रुपये बतौर कौशन मनी जमा करनी होगी, जिसे प्रशिक्षण पूरा होने पर वापस कर दिया जाएगा।
इस कोर्स के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास या समकक्ष निर्धारित है। वहीं 8वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते उनके पास तीन साल का अनुभव हो। इसके अलावा NSQF लेवल 2 धारक जिनके पास कम से कम डेढ़ साल का अनुभव है, वे भी पात्र होंगे।
निःशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण अवसर!
— Department of Industries, Bihar (@IndustriesBihar) September 16, 2025
उद्योग विभाग, बिहार सरकार द्वारा बिहार कौशल विकास मिशन (BSDM) के अंतर्गत Repair & Maintenance Assistant (Smartphones) का पूरी तरह निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
📍 अभी पंजीकरण करें:
🔗https://t.co/AytqyEiLIg
📞 अधिक जानकारी हेतु:… pic.twitter.com/qFT1ZwpI7u
Product Assembly Assistant (Solar-LED): सोलर-एलईडी से जुड़ा कोर्स
यह कोर्स भी 330 घंटे का होगा। इसमें भी अभ्यर्थियों को भोजन और आवास की सुविधा निःशुल्क दी जाएगी और नामांकन के समय ली गई 1,000 रुपये की कौशन मनी कोर्स पूरा होने के बाद लौटा दी जाएगी।
इस कोर्स में प्रवेश के लिए 10वीं पास या समकक्ष योग्यता जरूरी है। साथ ही 8वीं पास उम्मीदवार जिनके पास तीन साल का अनुभव हो, या NSQF लेवल 2 के साथ डेढ़ साल का अनुभव हो, वे भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा 8वीं पास के साथ दो साल का NTC रखने वाले अभ्यर्थी और नियमित स्कूलिंग में व्यावसायिक विषय पढ़े हुए छात्र भी इस प्रशिक्षण के पात्र होंगे।
बिहार सरकार लेकर आई है सुनहरा मौका!
— Department of Industries, Bihar (@IndustriesBihar) September 16, 2025
उद्योग विभाग, बिहार सरकार, NIELIT Patna के माध्यम से नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रही है
Product Assembly Assistant (Solar-LED) कोर्स के लिए निःशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण आज से शुरू।
🔗 अभी पंजीकरण करें:https://t.co/AytqyEiLIg
📞 अधिक… pic.twitter.com/gNqIOMDrOn
आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक उम्मीदवार nielitpatnaonline.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।