IB SA Exam City Slip: आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट भर्ती परीक्षा की सिटी स्लिप जारी, जानें कहां होगा आपका एग्जाम
IB Recruitment Exam City 2025 OUT: इंटेलिजेंस ब्यूरो ने सिक्योरिटी असिस्टेंट/एग्जीक्यूटिव भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यह चेक कर सकते हैं कि उनका एग्जाम किस शहर और किस दिन होगा।

विस्तार
IB Recruitment Exam City 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने सिक्योरिटी असिस्टेंट/एग्जीक्यूटिव के 4987 पदों पर भर्ती के लिए टियर-1 परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी कर दी है। परीक्षार्थी अब mha.gov.in पर जाकर अपने एग्जाम शहर और तारीख की जानकारी चेक कर सकते हैं। इंटेलिजेंस ब्यूरो सिक्योरिटी असिस्टेंट/एग्जीक्यूटिव भर्ती में कुल 4987 पद हैं, जिनमें से 2471 पद अनारक्षित, 1015 पद ओबीसी, 501 पद ईडब्ल्यूएस, 574 पद एससी और 426 पद एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं।

इस दिन होगी परीक्षा
IB सिक्योरिटी असिस्टेंट/एग्जीक्यूटिव भर्ती परीक्षा 29 और 30 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी, जिसमें दोनों दिन चार-चार शिफ्ट्स होंगी। पहली शिफ्ट सुबह 8:30 बजे, दूसरी 11:30 बजे, तीसरी 2:30 बजे और चौथी 5:30 बजे शुरू होगी। परीक्षार्थियों को ध्यान रखना होगा कि एग्जाम शुरू होने से 30 मिनट पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे, इसलिए समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचना अनिवार्य है।
परीक्षा पैटर्न
टियर-1 परीक्षा 5 पार्ट्स में आयोजित होगी, प्रत्येक पार्ट में 20-20 MCQs होंगे। हर प्रश्न 1 अंक का होगा और 100 अंकों का पेपर 1 घंटे में पूरा करना होगा। परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, न्यूमेरिकल/एनालिटिकल/लॉजिकल एबिलिटी/रीजनिंग, इंग्लिश लैंग्वेज और जनरल स्टडीज शामिल हैं। प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक कटेंगे।
टियर-2 के बाद, सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू (व्यक्तित्व परीक्षण) के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम मेरिट लिस्ट टियर-1 परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।
इतना मिलेगा वेतन
इंटेलिजेंस ब्यूरो सिक्योरिटी असिस्टेंट/एग्जीक्यूटिव भर्ती में चयनित उम्मीदवारों का वेतनमान 21,700 रुपये से 69,100 रुपये (लेवल-3) होगा।
IB SA Exam City Slip 2025: ऐसे करें डाउनलोड
इंटेलिजेंस ब्यूरो सिक्योरिटी असिस्टेंट भर्ती परीक्षा की सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए लिंक “IB SA/Executive Exam City Slip 2025” पर क्लिक करें।
- अब अपनी लॉगिन डिटेल्स (रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/डीओबी) भरें।
- स्क्रीन पर आपका एग्जाम सिटी स्लिप दिखाई देगा।
- इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें, ताकि एग्जाम सेंटर पर आसानी से ले जा सकें।