सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   BPSC 70th CCE Result 2025 out at bpsc.bihar.gov.in; 21581 selected for mains; Direct link here

BPSC 70th CCE Result 2025: बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में 21581 अभ्यर्थी सफल, देखें श्रेणीवार कटऑफ अंक

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Thu, 23 Jan 2025 06:48 PM IST
विज्ञापन
सार

BPSC 70th Result 2025: बीपीएससी ने 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। कुल 21581 अभ्यर्थियों को योग्य घोषित किया गया है। जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे देख सकते हैं।
 

BPSC 70th CCE Result 2025 out at bpsc.bihar.gov.in; 21581 selected for mains; Direct link here
बीपीएससी - फोटो : Fb (@Bpsc बिहार लोक सेवा आयोग)
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

BPSC 70th Result 2025: बीपीएससी ने 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे, आज 23 जनवरी को जारी कर दिए हैं। बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर, 2024 और पुनः परीक्षा का आयोजन 4 जनवरी को किया गया। इस परीक्षा में कुल 3,28,990 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था, जिनमें से 21581 अभ्यर्थियों को योग्य घोषित किया गया है। 

Trending Videos

45 दिनों के भीतर जारी किया परिणाम

बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा 13 दिंसबंर को राज्य के 911 केंद्रो पर और 4 जनवरी को पटना में 22 केंद्रों पर आयोजित की गई। आयोग ने एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम पूर्व की भांति 45 दिनों के भीतर प्रकाशित किया है। जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in. के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं।
 


आयोग की ओर से कहा गया है, "दिनांक 13.12.2024 को राज्य के 911 केन्द्रों पर एवं दिनांक 04.01.2025 को पटना में 22 केन्द्रों पर आयोजित एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम पूर्व की भांति 45 दिनों के अधीन घोषित करते हुए आयोग को खुशी हो रही है। इस परीक्षा में कुल 3,28,990 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था, जिनमें से कुल 2053 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।"
 
विज्ञापन
विज्ञापन

BPSC 70th Prelims Result 2025: कैसे डाउनलोड करें रिजल्ट?

बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा की उत्तर कुंजी 8 जनवरी को जारी की गई, जिसके बाद अंतिम उत्तर कुंजी 17 जनवरी को प्रकाशित की गई। इसके बाद आयोग ने आज, 23 जनवरी को प्रारंभिक परीक्षा के नतीजों की घोषणा भी कर दी है। उम्मीदवार यहां बताए चरणों का पालन करके रिजल्ट देख सकते हैं:
  • बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in. पर जाएं।
  • “परिणाम: 70वीं प्रारंभिक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा” लिंक पर क्लिक करें।
  • बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा परिणाम पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • Ctrl+F शॉर्टकट का उपयोग करके योग्य उम्मीदवारों की सूची में अपना रोल नंबर खोजें।
  • परिणाम पीडीएफ को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट लें।
 

BPSC 70th CCE Marksheet: जल्द जारी होंगे अंकपत्र

आयोग ने कहा है कि 70वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों की मार्कशीट जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाएगी। उम्मीदवारों के अंक वेबसाइट पर "Marksheet" अंतर्गत प्रकाशित किए जाएंगे।

BPSC 70th CCE Cutt-Off Marks: कटऑफ अंक

रिजल्ट जारी होने के साथ ही बीपीएससी की ओर से कटऑफ अंक भी जारी कर दिए हैं। अनरिजर्व के लिए 91.00, अनरिजर्व (महिला) के लिए 81.00, ईडब्ल्यूएस के लिए 83.00, ईडब्ल्यूएस (महिला) के लिए 73.00, एससी के लिए 70.33, एससी (महिला) के लिए 55.00, एसटी के लिए 65.33, एसटी (महिला) के लिए 65.33, ईबीसी के लिए 82.00, ईबीसी (फीमेल) के लिए 69.33, बीसी के लिए 84.67, बीसी (महिला) के लिए 75.00, बीसीएल के लिए 71.33, Disabled (VI) के लिए 54.00, Disabled (DD) के लिए 48.00, Disabled (OH) के लिए 68.00, Disabled (MD) के लिए 48.00 एवं ग्रैंड चाइल्ड ऑफ एक्स फ्रीडम फाइटर के लिए 64.67 तय किया गया है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
 
श्रेणी कट-ऑफ अंक (Cut-off Marks)
अनरिजर्व 91.00
अनरिजर्व (महिला) 81.00
ईडब्ल्यूएस 83.00
ईडब्ल्यूएस (महिला) 73.00
एससी 70.33
एससी (महिला) 55.00
एसटी 65.33
एसटी (महिला) 65.33
ईबीसी 82.00
ईबीसी (महिला) 69.33
बीसी 84.67
बीसी (महिला) 75.00
बीसीएल 71.33
Disabled (VI) 54.00
Disabled (DD) 48.00
Disabled (OH) 68.00
Disabled (MD) 48.00
ग्रैंड चाइल्ड ऑफ एक्स फ्रीडम फाइटर 64.67
विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed