सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   BPSC 70th Mains registration begins on February 21 at bpsc.bih.nic.in, Check exam schedule here

BPSC 70th Mains: बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा के लिए कल से करें पंजीकरण; कैलेंडर में नोट करें एग्जाम शेड्यूल

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Thu, 20 Feb 2025 09:54 AM IST
विज्ञापन
सार

BPSC 70th Mains Exam: बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं मुख्य परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया कल, यानी 21 फरवरी से शुरू होने वाली है। परीक्षा 25, 28, 29 और 30 अप्रैल, 2025 को आयोजित की जाएगी। 
 

BPSC 70th Mains registration begins on February 21 at bpsc.bih.nic.in, Check exam schedule here
बीपीएससी - फोटो : Fb (@Bpsc बिहार लोक सेवा आयोग)
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

BPSC 70th Mains Registration: बिहार लोक सेवा आयोग 70वीं मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर चुका है। जारी शेड्यूल के अनुसार, बिहार एकीकृत 70वीं संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन अप्रैल के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा। तिथियों की सूचना बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in. पर देखी जा सकती है। मुख्य परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 21 फरवरी से शुरू होने वाला है।

Trending Videos

BPSC 70th Mains Exam Date: अप्रैल के अंतिम सप्ताह में होगी परीक्षा

बीपीएससी मुख्य परीक्षा 25, 28, 29 और 30 अप्रैल, 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा 25 अप्रैल को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक। 
  • 26 अप्रैल और 28 अप्रैल को परीक्षाएं एकल पालियों में आयोजित की जाएंगी- सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक।
  • 29 अप्रैल की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी- पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक।
  • 30 अप्रैल की परीक्षा फिर से एक ही पाली में आयोजित की जाएगी- सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक।

बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 21 फरवरी से शुरू होगी और 17 मार्च 2025 को समाप्त होगी। परीक्षा शुल्क सामान्य और अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये है और एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों, महिला उम्मीदवारों और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जाना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन

BPSC 70th Mains Exam Pattern: परीक्षा पैटर्न

मेरिट सूची 900 अंकों (सामान्य अध्ययन, प्रथम प्रश्नपत्र, 300 अंक, निबंध, 300 अंक) और साक्षात्कार के लिए 120 अंक, कुल 1020 अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। इस भर्ती अभियान के तहत राज्य भर में विभिन्न विभागों में 2670 पदों को भरा जाएगा। 

BPSC 70th Mains Registration: ऐसे करें पंजीकरण

  • बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in. पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा जहां अभ्यर्थियों को अपना पंजीकरण कराना होगा।
  • एक बार हो जाने पर, खाते में लॉगिन करें।
  • आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed