सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   BPSC 70th paper was not leaked, News of missing question paper is baseless; administrative response to rumours

BPSC 70th Exam: प्रश्न-पत्र गायब होने की खबरें तथ्यहीन, नहीं हुआ पेपर लीक; अफवाहों पर आई प्रशासनिक प्रतिक्रिया

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Fri, 21 Feb 2025 06:31 PM IST
विज्ञापन
सार

BPSC 70th Paper Leak: बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही पेपर लीक और प्रश्न-पत्र गायब होने की खबरों पर गया और नवादा जिलों के जिला पदाधिकारियों ने विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की है। उन्होंने इन अफवाहों को निराधार, तथ्यहीन और भ्रामक बताया है।
 

BPSC 70th paper was not leaked, News of missing question paper is baseless; administrative response to rumours
बीपीएससी - फोटो : Fb (@Bpsc बिहार लोक सेवा आयोग)
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

BPSC: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा 13 दिसंबर 2024 को आयोजित 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर प्रश्न-पत्र सेट से जुड़ी कई चर्चाएं हो रही हैं। इस संबंध में गया और नवादा जिलों के जिला पदाधिकारियों ने विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की है, जिसमें परीक्षा की पारदर्शिता और सुरक्षा को लेकर स्थिति स्पष्ट की गई है।

Trending Videos

गया जिला प्रशासन की रिपोर्ट

गया जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग को भेजे गए पत्र में परीक्षा की पारदर्शिता और गोपनीयता की पुष्टि की गई है। सोशल मीडिया पर परीक्षा प्रश्न-पत्र लीक होने के जो दावे किए जा रहे थे, उन्हें असत्य और भ्रामक बताया गया है। रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन पूरी पारदर्शिता और स्वच्छता के साथ किया गया। परीक्षा के उपरांत सभी गोपनीय सामग्री सुरक्षित रूप से संकलित कर आयोग को भेजी गई।

इसके अतिरिक्त, शिक्षा विभाग, गया के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) ने दंडाधिकारी के रूप में परीक्षा प्रक्रिया की निगरानी की और इसे सफलतापूर्वक संपन्न कराया। प्रशासन ने सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि परीक्षा आयोजन की विश्वसनीयता और पारदर्शिता को ठेस पहुंचाने के लिए झूठे आरोप लगाए गए हैं।


विज्ञापन
विज्ञापन

नवादा जिला प्रशासन की रिपोर्ट

नवादा जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग को भेजी गई रिपोर्ट में भी सोशल मीडिया पर चल रहे दावों की जांच के निष्कर्ष प्रस्तुत किए गए हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि नवादा जिले के कोषागार से दो सेट अप्रयुक्त (Unused) प्रश्न-पत्र गायब होने की खबरें जांच के लिए भेजी गई थीं। इस संबंध में जांच दल द्वारा प्रपत्र संख्या-317, दिनांक-18.02.2025 के तहत जांच की गई और प्रपत्र संख्या-59, दिनांक-19.02.2025 द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर निष्कर्ष निकाला गया कि नवादा जिले में प्रश्न-पत्र गायब होने की खबरें तथ्यहीन और भ्रामक हैं।

प्रशासनिक निष्कर्ष और आगे की कार्रवाई

दोनों जिलों की रिपोर्टों में इस बात की पुष्टि की गई कि 13 दिसंबर 2024 को आयोजित परीक्षा पूर्णतः सुरक्षित, पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से संपन्न हुई। परीक्षा से संबंधित गोपनीय सामग्री की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई और सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे अफवाहों का कोई ठोस आधार नहीं है।

गया जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि परीक्षा से संबंधित सुरक्षा उपायों को कड़ाई से लागू किया गया था और शिक्षा विभाग के अधिकारी परीक्षा केंद्रों की निगरानी कर रहे थे। इसी प्रकार नवादा जिला प्रशासन ने भी अपने जिले में परीक्षा की निष्पक्षता पर जोर देते हुए कहा कि कथित प्रश्न-पत्र गायब होने की खबरें सत्य नहीं हैं।

प्रशासन द्वारा इस मामले में जांच रिपोर्ट को संकलित कर आयोग को भेजा गया है ताकि भविष्य में इस प्रकार की गलत सूचनाओं को रोका जा सके। यह सुनिश्चित किया गया है कि परीक्षा प्रक्रिया को लेकर कोई अनियमितता नहीं हुई है, और सोशल मीडिया पर फैल रही खबरों का कोई प्रमाणिक आधार नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed