सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   BPSC Assistant Architect Result out at bpsc.bihar.gov.in; 101 selected against 106 posts; Check merit list

BPSC: बीपीएससी असिस्टेंट आर्किटेक्ट भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, 101 अभ्यर्थियों का हुआ चयन, देखें मेरिट सूची

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Fri, 21 Feb 2025 07:39 PM IST
विज्ञापन
सार

BPSC Assistant Architect: बिहार लोक सेवा आोयग ने सहायक वास्तुविद् प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। 106 रिक्तियों के विरूद्ध कुल 101 उम्मीदवारों को चुना गया है। परिणाम के साथ-साथ मेरिट सूची भी जारी की गई है।
 

BPSC Assistant Architect Result out at bpsc.bihar.gov.in; 101 selected against 106 posts; Check merit list
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Adobe Stock
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

BPSC Assistant Architect Result: बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट आर्किटेक्ट भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। असिस्टेंट आर्किटेक्ट के 106 पदों के विरूद्ध कुल 101 उम्मीदवारों को चुना गया है। जो भी उम्मीदवार मुख्य परीक्षा, साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन सहित अन्य सभी भर्ती प्रक्रियाओं में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in. पर जाकर परिणाम पीडीएफ चेक कर सकते हैं।

Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन


आयोग ने परिणाम पीडीएफ प्रारूप में वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। इसमें सभी चयनित उम्मीदवारों के नाम, रोल नंबर और मेरिट क्रमांक शामिल है। उम्मीदवार परिणाम डाउनलोड करके देख सकते हैं कि उसमें उनका नाम है या नहीं। सूची में कुल 101 नाम शामिल हैं।

BPSC Assistant Architect Result: परिणाम का विवरण

कुल 101 चयनित उम्मीदवारों में 37 उम्मीदवार अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस श्रेणी से 11, अनुसूचित जाति के 17, अनुसूचित जनजाति का एक, ईबीसी श्रेणी के 19, पिछड़ी श्रेणी के 13 और महिला पिछड़ी श्रेणी से 3 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

 

श्रेणी चयनित उम्मीदवारों की संख्या
अनारक्षित (UR) 37
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 11
अनुसूचित जाति (SC) 17
अनुसूचित जनजाति (ST) 1
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) 19
पिछड़ा वर्ग (BC) 13
महिला पिछड़ा वर्ग (BCL) 3
कुल चयनित उम्मीदवार 101

संयुक्त मेधा सूची में स्वतंत्रता सेनानी कोटि की 02 रिक्तियों के विरूद्ध कोई उम्मीदवार चयन हेतु उपलब्ध नहीं है। चयनित अभ्यर्थियों में 34 महिला उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
 

BPSC Assistant Architect Merit List: श्रेणीवार कटऑफ अंक

श्रेणी कुल अंक वेटेज लिखित परीक्षा के अंक जन्म तिथि
अनारक्षित (UR) 41.67 166.67 29-03-1997
अनारक्षित (महिला) (UR Female) 37.67 150.67 19-03-1999
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 33.67 134.67 17-04-1999
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (महिला) (EWS Female) 32.33 129.33 25-11-1995
अनुसूचित जाति (SC) 25.33 101.33 31-08-1991
अनुसूचित जाति (महिला) (SC Female) 25.33 101.33 18-09-1986
अनुसूचित जनजाति (ST) 30.67 122.67 20-10-1988
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) 35.67 142.67 24-08-1996
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (महिला) (EBC Female) 26.67 106.67 11-06-2000
पिछड़ा वर्ग (BC) 39.67 158.67 15-12-1996
पिछड़ा वर्ग (महिला) (BC Female) 32.67 130.67 11-01-1997
महिला पिछड़ा वर्ग (BCL) 31.67 126.67 24-02-1993
दिव्यांग (VI) -- -- --
दिव्यांग (DD) -- -- --
दिव्यांग (OH) 29.67 118.67 05-03-1996
दिव्यांग (MD) -- -- --
स्वतंत्रता सेनानी के पोते/पोती -- -- --


परीक्षा का आयोजन 18 जुलाई, 2024 को किया गया था। इसके बाद आयोग ने उत्तर कुंजी जारी की, जिसके खिलाफ आपत्ति उठाने के लिए 13 से 16 सितंबर तक का समय दिया गया था। इसके बाद, 18 अक्तूबर को अंतिम उत्तर कुंजी जारी हुई। 06 दिसंबर को आयोग ने इस परीक्षा के नतीजे भी घोषित कर दिए।

इसके अलावा, बिहार के शिक्षा विभाग ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय के अंतर्गत वि०सं०-29/2024 (पद-माध्यमिक शिक्षक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक) एवं वि०सं०-30/2024(पद-उप प्राचार्य एवं प्राचार्य) के लिए प्रकाशित विज्ञापन में वर्णित विषयों का पाठ्यक्रम (Syllabus) आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

हालांकि, कुछ विषयों का पाठ्यक्रम विभाग द्वारा उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण अपलोड नहीं किया जा सका है, जोकि विभाग द्वारा उपलब्ध कराये जाने के बाद अपलोड कर दिया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed