BPSC Exam Postponed: बीपीएससी प्रधान शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 स्थगित, यहां देखें संशोधित कार्यक्रम
BPSC Head Teacher Exam 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएसी प्रधान शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 के आयोजन को स्थगित कर दिया है।
विस्तार
BPSC Head Teacher Exam 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएसी प्रधान शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 के आयोजन को स्थगित कर दिया है। भर्ती परीक्षा का उद्देश्य राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन एवं नियुक्ति करना है। परीक्षा स्थगित करने के संबंध में जारी आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि परीक्षा आयोजित करने की संशोधित तिथि 28 जुलाई, 2022 तय की गई है। संबंधित खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
BPSC Exam Postponed 2022: नई परीक्षा तिथि फिलहाल अस्थायी
आयोग द्वारा जारी परीक्षा के स्थगन की आधिकारिक अधिसूचना में लिखा है कि बीपीएससी मुख्य शिक्षक लिखित परीक्षा, जो राज्य भर में 25 जून, 2022 को आयोजित होने वाली थी, को स्थगित किया जा रहा है। परीक्षा की संशोधित तिथि 28 जुलाई, 2022 है। आयोग ने आगे कहा कि अपरिहार्य कारणों से परीक्षा स्थगित कर दी गई है। साथ ही यह भी बताया गया था कि यदि प्रशासनिक कारणों से ऐसी कोई स्थिति उत्पन्न होती है तो संशोधित तिथि में भी आगे परिवर्तन किया जा सकता है।यह भी पढ़ें : Agnipath Sena Bharti: फिजिकल, मेडिकल और रिटन पास कर चुके उम्मीदवारों की होगी ज्वॉइनिंग? पढ़ें सेना का स्पष्टीकरण
BPSC Head Teacher Exam 2022: बीपीएससी भर्ती विवरण जानें
बिहार लोक सेवा आयोग ने कुल 40,506 प्रधानाध्यापकों के रिक्त पदों की अधिसूचना जारी की है। उक्त पदों की संख्या में से कुल 13,761 रिक्तियां महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित की गई हैं। बीपीएससी प्रधान शिक्षक परीक्षा 2022 परीक्षा पेन-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक सही प्रतिक्रिया के लिए एक अंक प्रदान किया जाएगा, जबकि गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन का प्रावधान भी किया गया है। इसके तहत प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। परीक्षा की कुल अवधि दो घंटे की होगी। रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
![]()