सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   RSSB 2026 Recruitment: Over 800 Lab Assistant Vacancies in Rajasthan, 12th Pass Can Apply

RSSB Vacancy 2026: राजस्थान लैब असिस्टेंट की 800+ पदों पर भर्ती, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन; जानें शर्तें

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Sun, 25 Jan 2026 04:30 PM IST
विज्ञापन
सार

RSSB Recruitment 2025: राजस्थान में लैब असिस्टेंट के 800 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को योग्यता, आयु सीमा और अन्य जरूरी शर्तों के बारे में पूरी जानकारी खबर में देख सकते हैं। 

RSSB 2026 Recruitment: Over 800 Lab Assistant Vacancies in Rajasthan, 12th Pass Can Apply
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर (RSSB) - फोटो : X(@JaipurRssb)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

RSSB Vacancy: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने लैब असिस्टेंट और जूनियर लैब असिस्टेंट संयुक्त सीधी भर्ती 2026 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 27 जनवरी से 2 फरवरी तक आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Trending Videos

 
विभाग / संस्था पोस्ट वैकेंसी
माध्यमिक शिक्षा लेबोलेटरी असिस्टेंट ग्रेड-3 500
कृषि विभाग लेबोलेटरी असिस्टेंट 32
संस्कृत शिक्षा लेबोलेटरी असिस्टेंट 17
राज्य फोरेंसिक प्रयोगशाला लेबोलेटरी असिस्टेंट 31
राज्य फोरेंसिक प्रयोगशाला लेबोलेटरी असिस्टेंट (फोटो) 2
राज्य फोरेंसिक प्रयोगशाला लेबोलेटरी असिस्टेंट 60
सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग जूनियर लेबोलेटरी असिस्टेंट 18
कॉलेज शिक्षा (भूगोल) लेबोलेटरी असिस्टेंट (जियोग्राफी) 136

कौन कर सकता है आवेदन?

आरएसएसबी लैब असिस्टेंट भर्ती 2026 के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी (10+2) परीक्षा विज्ञान, गणित और भूगोल विषयों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही कंप्यूटर नॉलेज का सर्टिफिकेट या डिप्लोमा होना चाहिए। उम्मीदवार को देवनागरी लिपि में हिंदी और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान भी होना चाहिए।

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि आरक्षित वर्ग को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी 1 जनवरी 2027 तक आवेदन कर सकते हैं। पात्रता और अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार rssb.rajasthan.gov.in/advertisements पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

आवेदन शुल्क कितना लगेगा?

आरएसएसबी लैब असिस्टेंट भर्ती 2026 के लिए आवेदन शुल्क उम्मीदवारों के वर्ग के अनुसार तय किया गया है। सामान्य और क्रीमी लेयर ओबीसी/एमबीसी उम्मीदवारों को 600 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि राजस्थान के गैर-क्रीमी लेयर ओबीसी/एमबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 400 रुपये है। सभी दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए भी आवेदन शुल्क 400 रुपये रखा गया है।

ध्यान देने योग्य बात यह है कि अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को सामान्य श्रेणी में माना जाएगा और उन्हें आवेदन शुल्क के रूप में 600  रुपये का भुगतान करना होगा। यह शुल्क ऑनलाइन आवेदन के समय भुगतान करना अनिवार्य है।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले SSO पोर्टल, sso.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
  • लॉगिन के बाद Recruitment Portal में विजिट करें।
  • फिर ‘Rajasthan Lab Assistant Recruitment 2026 - Apply Now’ पर क्लिक करें।
  • अपना आवेदन फॉर्म भरें, सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें।
विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed