{"_id":"69760e5e7c77218ba30f168c","slug":"over-40-children-in-mathkot-suffer-from-an-unknown-illness-karnpryag-news-c-48-1-kpg1001-120875-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: मठकोट में 40 से अधिक बच्चे अज्ञात बीमारी से पीड़ित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: मठकोट में 40 से अधिक बच्चे अज्ञात बीमारी से पीड़ित
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Sun, 25 Jan 2026 07:31 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बीते एक सप्ताह से हैं बीमार, लोग निजी क्लीनिक और वैध से करा रहे उपचार
प्रधान ने चिकित्साधीक्षक को भेजा पत्र, शिविर लगाने की उठाई मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
गैरसैंण। विकासखंड के मठकोट गांव में 40 से अधिक बच्चे अज्ञात बीमारी से पीड़ित हैं। पीड़ित बच्चों की उम्र 15 वर्ष से कम है। समस्या को देखते हुए ग्राम प्रधान ने चिकित्साधीक्षक को पत्र लिखकर गांव में डॉक्टरों की ओर से शिविर लगाकर उपचार करने की मांग की।
विकासखंड के मुख्यालय से करीब आठ किमी दूर स्थित मठकोट गांव में 40 से अधिक बच्चे अज्ञात बीमारी से पीड़ित हैं। ग्राम प्रधान अनीता देवी ने कहा कि एक सप्ताह से बच्चे बीमार हो रहे हैं। बच्चों को तेज बुखार, आंखों में पीलापन है। ऐसे में कई अभिभावक बच्चों का निजी क्लीनिकों में उपचार करवा रहे हैं तो वहीं कुछ पीलिया की आशंका जताकर वैद्य से भी उपचार करवा रहे हैं। समस्या को देखते हुए ग्राम प्रधान ने गैरसैंण अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डॉ. अर्जुन रावत को पत्र भेजकर गांव में डॉक्टरों की ओर से शिविर लगाकर स्वास्थ्य जांच कराने की मांग की। मठकोट निवासी एवं जीआईसी पज्याणा खाल के पीटीए अध्यक्ष गजेसिंह रावत ने कहा कि गांव में बीमार करीब 10-12 बच्चे वैद्य के इलाज से थोड़ा ठीक हो गए हैं। मगर अभी तक उपचार चल रहा है। वहीं करीब 40 से अधिक बच्चे अभी तक बीमार हैं। उनका घरेलू इलाज चल रहा है। यह बच्चे कुछ आंगनबाड़ी में और कुछ राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय छिड़िया में पढ़ते हैं और बीमारी के कारण कई दिनों से स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा यदि पानी के कारण बच्चे बीमार होते तो अधिक उम्र के युवा व अन्य लोग भी बीमार पड़ते। चिकित्सा टीम के गांव में आने और परीक्षण से ही कारणों का पता लग सकेगा ताकि लोग सावधानी रख सकेंगे। वहीं चिकित्साधीक्षक डॉ. अर्जुन रावत ने कहा कि जल्द ही गांव में शिविर लगाकर रोग का परीक्षण और उपचार किया जाएगा।
Trending Videos
प्रधान ने चिकित्साधीक्षक को भेजा पत्र, शिविर लगाने की उठाई मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
गैरसैंण। विकासखंड के मठकोट गांव में 40 से अधिक बच्चे अज्ञात बीमारी से पीड़ित हैं। पीड़ित बच्चों की उम्र 15 वर्ष से कम है। समस्या को देखते हुए ग्राम प्रधान ने चिकित्साधीक्षक को पत्र लिखकर गांव में डॉक्टरों की ओर से शिविर लगाकर उपचार करने की मांग की।
विकासखंड के मुख्यालय से करीब आठ किमी दूर स्थित मठकोट गांव में 40 से अधिक बच्चे अज्ञात बीमारी से पीड़ित हैं। ग्राम प्रधान अनीता देवी ने कहा कि एक सप्ताह से बच्चे बीमार हो रहे हैं। बच्चों को तेज बुखार, आंखों में पीलापन है। ऐसे में कई अभिभावक बच्चों का निजी क्लीनिकों में उपचार करवा रहे हैं तो वहीं कुछ पीलिया की आशंका जताकर वैद्य से भी उपचार करवा रहे हैं। समस्या को देखते हुए ग्राम प्रधान ने गैरसैंण अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डॉ. अर्जुन रावत को पत्र भेजकर गांव में डॉक्टरों की ओर से शिविर लगाकर स्वास्थ्य जांच कराने की मांग की। मठकोट निवासी एवं जीआईसी पज्याणा खाल के पीटीए अध्यक्ष गजेसिंह रावत ने कहा कि गांव में बीमार करीब 10-12 बच्चे वैद्य के इलाज से थोड़ा ठीक हो गए हैं। मगर अभी तक उपचार चल रहा है। वहीं करीब 40 से अधिक बच्चे अभी तक बीमार हैं। उनका घरेलू इलाज चल रहा है। यह बच्चे कुछ आंगनबाड़ी में और कुछ राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय छिड़िया में पढ़ते हैं और बीमारी के कारण कई दिनों से स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा यदि पानी के कारण बच्चे बीमार होते तो अधिक उम्र के युवा व अन्य लोग भी बीमार पड़ते। चिकित्सा टीम के गांव में आने और परीक्षण से ही कारणों का पता लग सकेगा ताकि लोग सावधानी रख सकेंगे। वहीं चिकित्साधीक्षक डॉ. अर्जुन रावत ने कहा कि जल्द ही गांव में शिविर लगाकर रोग का परीक्षण और उपचार किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X