{"_id":"6976192c686de65ecd097af3","slug":"the-silence-in-auli-ends-tourists-flock-in-the-excitement-increases-gopeshwar-news-c-47-1-sdrn1001-116885-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: औली में सन्नाटा खत्म, उमड़े पर्यटक, बढ़ने लगी रौनक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: औली में सन्नाटा खत्म, उमड़े पर्यटक, बढ़ने लगी रौनक
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Sun, 25 Jan 2026 06:52 PM IST
विज्ञापन
बर्फबारी के बाद औली पहुंचने लगे पर्यटक। स्रोत जागरूक पाठक
विज्ञापन
फोटो
बर्फ का उठा रहे लुत्फ, स्कीइंग में आजमा रहे हाथ, पर्यटन व्यवसायी हुए खुश
संवाद न्यूज एजेंसी
ज्योतिर्मठ। बर्फबारी के बाद औली में पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। दो दिन पहले तक बर्फ नहीं होने पर औली में सन्नाटे की स्थिति थी अब औली पर्यटकों से गुलजार नजर आने लग गया है। यहां अभी एक फीट से अधिक बर्फ जमी है और रविवार को काफी संख्या में पर्यटक औली पहुंचे।
औली में इस साल सीजन की पहली बर्फबारी शुक्रवार को हुई और इसके बाद पर्यटकों के यहां पहुंचने का सिलसिला भी तेज हो गया। यहां पहुंचकर पर्यटक खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं और बर्फ में मौज मस्ती कर रहे हैं। पर्यटक स्लोप पर स्कीइंग में हाथ आजमा रहे हैं। मौसम की मेहरबानी और पर्यटकों की आमद से पर्यटन से जुड़े कारोबारी भी खुश हैं। संवाद
-- -- -- -- -- --
पाला जमने से औली मार्ग पर फिसलन
ज्योतिर्मठ। बर्फबारी के बाद औली मार्ग पर पाला जमने लगा है और वाहन फिसल रहे हैं। इससे वाहनों की आवाजाही में भी दिक्कतें आ रही हैं। सिंगल लेन सड़क के कारण यहां जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। हालांकि टीवी टावर से ऊपर पर्यटकों के वाहनों को नहीं जाने दिया जा रहा है। सिर्फ फोर बाय फोर वाहन और स्थानीय वाहनों की ही आवाजाही कराई जा रही है लेकिन टीवी टावर से नीचे वाहनों की लंबी कतार लग रही है और जाम की स्थिति हो रही है। ज्योतिर्मठ कोतवाली के एसएसआई विनोद रावत ने बताया कि पर्यटकों के वाहनों को सुनील, टीवी टावर व कीचड़ बैंड के पास पाला जमने से जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। पर्यटकों के वाहनों को टीवी टावर से आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। वहां से फोर बाय फोर और स्थानीय वाहन ही आगे जा रहे हैं। जाम खुलवाने के लिए जगह-जगह पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। संवाद
-- -- -- -- -- --
12 सौ से अधिक ने उठाया चेयर लिफ्ट का लुत्फ
- औली में पर्यटकों की संख्या बढ़ने पर चेयर लिफ्ट से आवाजाही करने वालों की भी मांग बढ़ने लग गई है। पर्यटक चेयर लिफ्ट से औली की बर्फ से ढकी वादियों का आनंद ले रहे हैं। चेयर लिफ्ट प्रबंधक राजेंद्र डिमरी ने बताया कि रविवार को 1200 से अधिक पर्यटकों ने चेयर लिफ्ट का आनंद लिया।
Trending Videos
बर्फ का उठा रहे लुत्फ, स्कीइंग में आजमा रहे हाथ, पर्यटन व्यवसायी हुए खुश
संवाद न्यूज एजेंसी
ज्योतिर्मठ। बर्फबारी के बाद औली में पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। दो दिन पहले तक बर्फ नहीं होने पर औली में सन्नाटे की स्थिति थी अब औली पर्यटकों से गुलजार नजर आने लग गया है। यहां अभी एक फीट से अधिक बर्फ जमी है और रविवार को काफी संख्या में पर्यटक औली पहुंचे।
औली में इस साल सीजन की पहली बर्फबारी शुक्रवार को हुई और इसके बाद पर्यटकों के यहां पहुंचने का सिलसिला भी तेज हो गया। यहां पहुंचकर पर्यटक खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं और बर्फ में मौज मस्ती कर रहे हैं। पर्यटक स्लोप पर स्कीइंग में हाथ आजमा रहे हैं। मौसम की मेहरबानी और पर्यटकों की आमद से पर्यटन से जुड़े कारोबारी भी खुश हैं। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
पाला जमने से औली मार्ग पर फिसलन
ज्योतिर्मठ। बर्फबारी के बाद औली मार्ग पर पाला जमने लगा है और वाहन फिसल रहे हैं। इससे वाहनों की आवाजाही में भी दिक्कतें आ रही हैं। सिंगल लेन सड़क के कारण यहां जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। हालांकि टीवी टावर से ऊपर पर्यटकों के वाहनों को नहीं जाने दिया जा रहा है। सिर्फ फोर बाय फोर वाहन और स्थानीय वाहनों की ही आवाजाही कराई जा रही है लेकिन टीवी टावर से नीचे वाहनों की लंबी कतार लग रही है और जाम की स्थिति हो रही है। ज्योतिर्मठ कोतवाली के एसएसआई विनोद रावत ने बताया कि पर्यटकों के वाहनों को सुनील, टीवी टावर व कीचड़ बैंड के पास पाला जमने से जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। पर्यटकों के वाहनों को टीवी टावर से आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। वहां से फोर बाय फोर और स्थानीय वाहन ही आगे जा रहे हैं। जाम खुलवाने के लिए जगह-जगह पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। संवाद
12 सौ से अधिक ने उठाया चेयर लिफ्ट का लुत्फ
- औली में पर्यटकों की संख्या बढ़ने पर चेयर लिफ्ट से आवाजाही करने वालों की भी मांग बढ़ने लग गई है। पर्यटक चेयर लिफ्ट से औली की बर्फ से ढकी वादियों का आनंद ले रहे हैं। चेयर लिफ्ट प्रबंधक राजेंद्र डिमरी ने बताया कि रविवार को 1200 से अधिक पर्यटकों ने चेयर लिफ्ट का आनंद लिया।

कमेंट
कमेंट X