फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर दर्शकों के बीच गजब का क्रेज देखा जा रहा है। फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन ही 100 करोड़ रुपये के कलेक्शन को पार कर लिया है। जानिए, रविवार यानी रिलीज के तीसरे दिन फिल्म ने कैसी कमाई की है। क्या अपने ओपनिंग डे कलेक्शन को इसने पीछे छोड़ा है। वीकएंड का फायदा उठाते हुए ‘बॉर्डर 2’ ने कितनी कमाई कर ली है।
Border 2 Box Office: 'बॉर्डर 2' 100 करोड़ पार, तीसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी
Movie Border 2 Day 3 Box Office Collection: ‘बॉर्डर 2’ ने ओपनिंग डे पर धमाकेदार शुरुआत की थी। रविवार को यानी रिलीज के तीसरे दिन ही यह फिल्म 100 करोड़ क्लब का हिस्सा बन चुकी है। जानिए, तीसरे दिन फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने कितना कलेक्शन किया है।
तीसरे दिन ‘बॉर्डर 2’ 100 करोड़ पार
सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने तीसरे दिन 50 करोड़ 83 लाख रुपये कमाए हैं। दूसरे दिन फिल्म ने 36 करोड़ 50 लाख रुपये कमाए थे। जबकि पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ‘बॉर्डर 2’ ने 30 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला था। फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के कुल कलेक्शन की बात करें तो इसने अब तक 117 करोड़ और 33 लाख रुपये कमाए लिए हैं।
‘बॉर्डर 2’ ने तीसरे दिन की सबसे ज्यादा कमाई की, इन फिल्मों को पीछे छोड़ा
‘बॉर्डर 2’ ने तीसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई की है। इसने 50 करोड़ 83 लाख रुपये कमाए हैं। पिछले साल रिलीज हुई बड़ी फिल्मों के तीसरे दिन के कलेक्शन को इसने पार कर लिया है। पिछले साल रिलीज हुई ‘छावा’ ने तीसरे दिन 48 करोड़ 50 लाख रुपये कमाए थे। वहीं पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई ‘धुरंधर’ ने तीसरे दिन 43 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके अलावा पिछले साल रिलीज हुई सबसे चर्चित और बड़ी हिट फिल्म ‘सैयारा’ ने तीसरे दिन 35 करोड़ 75 लाख रुपये कमाए थे।
ये खबर भी पढ़ें: Border 2 Movie Review: सनी-वरुण की मजबूत स्क्रीन प्रेजेंस, इमोशन और देशभक्ति भरपूर पर निराश करते हैं वीएफएक्स
दर्शकों को क्यों पसंद आई ‘बॉर्डर 2’?
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर दर्शकों के बीच बहुत क्रेज देखा जा रहा है। दर्शक इसलिए भी थिएटर पहुंच रहे हैं क्योंकि 1997 में रिलीज हुई ‘बॉर्डर’ से वे कनेक्टेड फील करते हैं। फिर ‘बॉर्डर 2’ की कहानी का बैकड्रॉप भी 1971 के भारत-पाक युद्ध के वक्त का है। फिल्म में दिखाया गया है कि यह लड़ाई तीन मोर्चों जमीन, आसमान और समंदर पर एक साथ चल रही है। फिल्म में होशियार सिंह (वरुण धवन) आर्मी ऑफिसर, निर्मलजीत सिंह (दिलजीत दोसांझ) एयरफोर्स ऑफिसर, महेंद्र रावत (अहान शेट्टी) नेवी ऑफिसर के रोल में हैं। वहीं लेफ्टिनेंट कर्नल फतेह सिंह का किरदार सनी देओल ने निभाया है। यह फिल्म दर्शकों में देशभक्ति का जज्बा भरने का काम करती है।
फिल्म में नजर आई उम्दा स्टार कास्ट
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को अनुराग सिंह ने निर्देशित किया है। इसमें सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन, अहान शेट्टी के अलावा मोना सिंह, सोमन बाजवा, आन्या सिंह, मेधा राणा, परमवीर चीमा के अलावा कई नामी कलाकार नजर आए हैं।