'दिल्ली 6' से क्यों रिजेक्ट हुए इमरान खान, फ्लॉप के बाद क्यों हाथ नहीं लगी 'भावेश जोशी' और 'चेन्नई एक्सप्रेस'
Imran Khan: इमरान खान ने हाल ही में अपनी कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बात की, जिनके लिए उन्हें सिलेक्शन के बाद रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था, जिनमें 'दिल्ली 6' के अलावा और भी कई फिल्में शामिल हैं।
विस्तार
इमरान बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के भतीजे हैं। उन्होंने कई फिल्में कीं, जैसे 'आई हेट लव स्टोरीज', 'मेरे ब्रदर की दुल्हन', 'एक मैं और एक तू', और 'दिल्ली बेली'। लेकिन बाद में उनकी कई फिल्में फ्लॉप हुईं, जैसे 'गोरी तेरे प्यार में'। इसके बाद उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया। हाल ही में इमरान ने अपनी उन फिल्मों के बारे में बताया, जिनमें से उन्हें आखिर में हटा दिया गया था।
किन लोगों के साथ काम करना चाहते हैं इमरान?
अब कई साल बाद इमरान ने अपने मामू आमिर खान के प्रोडक्शन की फिल्म 'हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस' से वापसी की है। अपने दोस्त वीर दास की फिल्म 'हैप्पा पटेल' में इमरान ने कैमियो रोल किया है। इस फिल्म की रिलीज के बाद इमरान ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह सिर्फ दोस्तों के साथ काम करना चाहते हैं। वे बॉलीवुड की भाग-दौड़ और पीआर सिस्टम में नहीं पड़ना चाहते।
क्यों नहीं मिली इमरान को 'दिल्ली 6'?
हिंदुस्तान टाइम्स के एक इंटरव्यू में इमरान ने बताया कि वे कभी मैनेजर या पीआर टीम नहीं रखना चाहते। वे खुद ही अपना काम चुनना चाहते हैं, न कि कोई उन्हें जबरदस्ती काम करवाए। उन्होंने बताया कि फिल्मों से ब्रेक लेने से पहले कई अच्छे मौके चूक गए, जिसमें 'दिल्ली 6' भी शामिल है। इमरान ने बताया कि उन्होंने निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म 'दिल्ली 6' के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन उन्हें नहीं लिया गया क्योंकि वे नए थे और प्रोड्यूसर किसी बड़े नाम को लेना चाहते थे। बाद में अभिषेक बच्चन ने वो रोल किया।
फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के लिए रोहित शेट्टी ने उनसे बात की थी, लेकिन दोनों की सोच मैच नहीं हुई। बाद में शाहरुख खान ने यह फिल्म की, जो सुपरहिट रही। इस फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण नजर आई थीं। 'भावेश जोशी' फिल्म से भी उन्हें निकाल दिया गया, क्योंकि 'गोरी तेरे प्यार में' फ्लॉप होने के बाद प्रोड्यूसर ने उन्हें हटा दिया। बाद में इस फिल्म में हर्षवर्धन कपूर ने वो रोल किया।
यह भी पढ़ें: ऋतिक ने किया अपनी भांजी सुरनिका को प्रमोट, बोले- 'लोलापलूजा जा रहे हैं तो इस स्टॉल पर जरूर जाना'...