{"_id":"69761586df8555040b006dd0","slug":"hrithik-roshan-promote-niece-suranika-stall-selling-her-bakery-items-at-the-lollapalooza-concert-in-mumbai-2026-01-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"ऋतिक ने किया अपनी भांजी सुरनिका को प्रमोट, बोले- 'लोलापलूजा जा रहे हैं तो इस स्टॉल पर जरूर जाना'","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
ऋतिक ने किया अपनी भांजी सुरनिका को प्रमोट, बोले- 'लोलापलूजा जा रहे हैं तो इस स्टॉल पर जरूर जाना'
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Sun, 25 Jan 2026 06:40 PM IST
विज्ञापन
सार
Lollapalooza Concert Mumbai: ऋतिक की बहन सुनैना की बेटी सुरनिका ने मुंबई में लोलापलूजा कॉन्सर्ट में अपने बेकरी आइटम्स का स्टॉल लगाया है। जिसे लेकर एक्टर ने फैंस से खास गुजारिश की है।
ऋतिक रोशन
- फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन
विस्तार
ऋतिक रोशन की बहन सुनैना सोशल मीडिया से दूर ही रहती हैं। दोनों भाई-बहन की जोड़ी हमेशा एक-दूसरे का साथ देती है। आज ऋतिक ने अपनी बहन सुनैना की बेटी सुरनिका के लिए सोशल मीडिया हैंडल पर एक खास पोस्ट शेयर कर फैंस से एक खास गुजारिश की है।
Trending Videos
ऋतिक ने किया भांजी को सपोर्ट
ऋतिक रोशन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जो उनकी बहन सुनैना की बेटी सुरनिका की हैं। यह तस्वीरें मुंबई में हुए लोलापलूजा कॉन्सर्ट के दौरान की हैं। जहां पर सुरनिका ने अपने बेकरी आइटम्स का स्टॉल लगाया है। ऋतिक ने इस पोस्ट में लिखा, 'लोलापलूजा जा रहे हैं तो इस स्टॉल पर जरूर जाना, जहां पर आपको तिरामिसु के अलावा चॉकलेट स्ट्रॉबेरी भी मिलेंगी।'

ऋतिक रोशन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जो उनकी बहन सुनैना की बेटी सुरनिका की हैं। यह तस्वीरें मुंबई में हुए लोलापलूजा कॉन्सर्ट के दौरान की हैं। जहां पर सुरनिका ने अपने बेकरी आइटम्स का स्टॉल लगाया है। ऋतिक ने इस पोस्ट में लिखा, 'लोलापलूजा जा रहे हैं तो इस स्टॉल पर जरूर जाना, जहां पर आपको तिरामिसु के अलावा चॉकलेट स्ट्रॉबेरी भी मिलेंगी।'
विज्ञापन
विज्ञापन
कैसा है बहन सुनैना के साथ ऋतिक का रिश्ता?
ऋतिक रोशन और उनकी बहन सुनैना रोशन के बीच एक बहुत ही गहरा, भावनात्मक और सहयोगी रिश्ता है। यह रिश्ता खून के रिश्ते से बढ़कर हर मुश्किल दौर में एक-दूसरे का साथ देने वाला है। कथित तौर पर सुनैना ने दो असफल शादियों, डिप्रेशन, शराब की लत और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का सामना किया है, जिसके दौरान ऋतिक उनके लिए एक स्तंभ बनकर खड़े रहे।
यह भी पढ़ें: फरवरी 2026 से अगली फिल्म शुरू करेंगे सनी देओल, फरहान अख्तर करेंगे प्रोड्यूस; जानिए बाकी डिटेल्स
ऋतिक रोशन और उनकी बहन सुनैना रोशन के बीच एक बहुत ही गहरा, भावनात्मक और सहयोगी रिश्ता है। यह रिश्ता खून के रिश्ते से बढ़कर हर मुश्किल दौर में एक-दूसरे का साथ देने वाला है। कथित तौर पर सुनैना ने दो असफल शादियों, डिप्रेशन, शराब की लत और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का सामना किया है, जिसके दौरान ऋतिक उनके लिए एक स्तंभ बनकर खड़े रहे।
यह भी पढ़ें: फरवरी 2026 से अगली फिल्म शुरू करेंगे सनी देओल, फरहान अख्तर करेंगे प्रोड्यूस; जानिए बाकी डिटेल्स