5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'धुरंधर' अभी भी 52वें दिन बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है। वहीं 23 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म 'बॉर्डर 2' ने तीन दिनों में ही 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का आंकड़ा बड़ी ही आसानी से पार कर लिया है। जानिए दोनों फिल्मों ने अभी तक कितने की कमाई की है।
'बॉर्डर 2' की आंधी के बीच 'धुरंधर' ने की कितनी कमाई, क्या 52वें दिन भी जारी रहा रणवीर सिंह का क्रेज?
Border 2 Vs Dhurandhar Collection: सिनेमाघरों में दो फिल्मों में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। पहली है रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' और दूसरी है सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2'। जानें आज दोनों फिल्मों ने कितने का कलेक्शन किया है।
'धुरंधर' का अब तक का कलेक्शन
- पहले दिन - 28 करोड़ रुपये
- पहले हफ्ते - 207.25 करोड़ रुपये
- दूसरे हफ्ते - 253.25 करोड़ रुपये
- तीसरे हफ्ते - 172 करोड़ रुपये
- चौथे हफ्ते - 106.5 करोड़ रुपये
- पांचवें हफ्ते - 51.25 करोड़ रुपये
- छठे हफ्ते - 26.35 करोड़ रुपये
- सातवें हफ्ते - 13.9 करोड़ रुपये
- 50वें दिन - 55 लाख रुपये
- 51वें दिन - 1 करोड़ रुपये
'Dhurandhar' का आज का कलेक्शन
आदित्य धर द्वारा निर्देशित फिल्म 'धुरंधर' ने 52वें दिन आज अभी तक 20 लाख रुपये की कमाई की है। इस फिल्म ने भारत में अभी तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 832.05 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इस फिल्म ने दुनियाभर में अभी तक कुल 1292.2 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
'बॉर्डर 2' का अब तक का कलेक्शन
'बॉर्डर 2' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को 30 करोड़ रुपये की कमाई की। यह 1997 की 'बॉर्डर' का सीक्वल है। अनुराग सिंह द्वारा सह-लिखित और निर्देशित फिल्म 'बॉर्डर 2' ने दूसरे दिन शनिवार को 36.5 करोड़ रुपये की कमाई की, जो पहले दिन के मुकाबले ज्यादा है। वहीं आज रविवार का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।
सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, और अहान शेट्टी की फिल्म 'बॉर्डर 2' की रिलीज को आज पूरे तीन दिन हो चुके हैं। सनी देओल की इस फिल्म ने आज रविवार को 51 करोड़ रुपये की कमाई की है। 'बॉर्डर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर कुल मिलाकर अभी तक 117.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है, जो लगातार बढ़ता जा रहा है।
यह भी पढ़ें: 'पद्म पुरस्कार' मिलने पर ममूटी ने जाहिर की खुशी, लोक गायिका पोकिला लेखथेपी को हुई हैरानी; सेलेब्स ने दी बधाई...