आर माधवन को पद्मश्री; पोस्ट साझा कर जताया आभार, लिखा- 'यह सिर्फ पुरस्कार नहीं..जिम्मेदारी है'
R Madhavan: पद्म पुरस्कार 2026 की घोषणा हो चुकी है। बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन को पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार मिलने पर माधवन ने अपनी खुशी जाहिर की है।
विस्तार
आर माधवन को 2026 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह भारत के बहुत बड़े और सम्मानित नागरिक पुरस्कारों में से एक है। माधवन ने पुरस्कार मिलने की खुशी के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया है।
आर माधवन ने जाहिर की खुशी
आर माधवन ने इंस्टाग्राम पर पद्मश्री पुरस्कार पर खुशी जताते हुए लिखा, 'आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं पद्मश्री पुरस्कार को बहुत सम्मान और विनम्रता के साथ स्वीकार करता हूं। यह सम्मान मेरी सोच से भी कहीं ज्यादा बड़ा है। मैं इसे अपने पूरे परिवार की ओर से ले रहा हूं, क्योंकि उनके लगातार साथ और भरोसे ने ही मुझे सबसे ज्यादा ताकत दी है।'
आर माधवन ने किया सभी का शुक्रिया
आर माधवन ने आगे कहा, 'यह पुरस्कार मेरे गुरुओं के आशीर्वाद, शुभचिंतकों की अच्छी शुभकामनाओं, लोगों के प्यार और समर्थन, और सबसे ऊपर भगवान की कृपा से ही मिल पाया है। इन सबने मेरी जिंदगी को बनाया और मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया। मैं इसे सिर्फ एक पुरस्कार नहीं, बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी मानता हूं। मैं वादा करता हूं कि इस सम्मान को पूरी ईमानदारी, गरिमा और उन अच्छे मूल्यों के साथ निभाऊंगा, जिनका यह प्रतीक है।'
'मैं ऐसे ही सच्चाई से काम करता रहूंगा'- आर माधवन
आर माधवन ने आगे लिखा, 'आप सबके इतने प्यार और संदेशों से मेरा दिल कृतज्ञता से भर गया है। आने वाले समय में भी मैं सच्चाई, विनम्रता और पूरी लगन से सेवा करता रहूंगा। आप सभी के प्यार और संदेशों से मैं बहुत अभिभूत हूं। फिर से दिल से धन्यवाद।'
माधवन का फिल्मी करियर 20 साल से ज्यादा पुराना है। उन्होंने तमिल और हिंदी दोनों भाषाओं की फिल्मों में अच्छे किरदार निभाए हैं। ‘रहना है तेरे दिल में’ फिल्म से उन्हें बहुत नाम मिला। इसके बाद ‘3 इडियट्स’, ‘विक्रम वेधा’,‘रॉकेट्री: द नम्बी इफेक्ट’, 'शैतान', 'दे दे प्यार दे 2' जैसी फिल्मों में उन्होंने शानदार काम किया। माधवन ने हर जॉनर की फिल्मों में काम किया है, जिसमें रोमांस, ड्रामा और एक्शन की फिल्में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: पद्म भूषण सम्मान मिलने पर अलका याग्निक ने दी प्रतिक्रिया, बोलीं- 'मैं सभी को दिल से धन्यवाद देना चाहती...'