{"_id":"697636edbf66d952bb028770","slug":"t20-world-cup-2026-mohsin-naqvi-says-participation-in-t20-wc-subject-to-governments-advice-2026-01-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"T20 WC 2026: टीम चयन के बाद मोहसिन नकवी ने अलापा पुराना राग, कहा- विश्वकप में भागीदारी सरकार की सलाह पर निर्भर","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
T20 WC 2026: टीम चयन के बाद मोहसिन नकवी ने अलापा पुराना राग, कहा- विश्वकप में भागीदारी सरकार की सलाह पर निर्भर
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Sun, 25 Jan 2026 08:59 PM IST
विज्ञापन
सार
पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा कि टी20 विश्व कप में पाकिस्तान की भागीदारी सरकार की सलाह पर निर्भर करेगी, टीम चयन के बावजूद अंतिम फैसला नहीं हुआ है। उन्होंने बांग्लादेश के भारत न जाने के फैसले का समर्थन करते हुए आईसीसी पर दोहरे मानदंड अपनाने का आरोप लगाया।
मोहसिन नकवी
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने टी20 विश्व कप 2026 के लिए पाकिस्तान की टीम का एलान होने के बाद एक बार फिर पुराना राग अलापा। उन्होंने कहा कि आगामी विश्व कप के लिए टीम की घोषणा का मतलब ये नहीं कि पाकिस्तान ने वैश्विक टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का अंतिम फैसला कर लिया है। नकवी ने दोहराया कि पीसीबी अब भी पाकिस्तान सरकार के रुख का इंतजार कर रहा है और उसी के आधार पर यह तय किया जाएगा कि टीम टूर्नामेंट में भाग लेगी या नहीं। यह टी20 विश्व कप भारत और श्रीलंका में आयोजित होना है।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
'सरकार कहेगी तो हम नहीं जाएंगे'
शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सुरक्षा कारणों से भारत जाने से इनकार करने वाले बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था और उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया गया। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईपीएल से मुस्तफिज़ुर रहमान को बाहर किए जाने के बाद सुरक्षा चिंताओं का हवाला दिया था। टीम चयन के बाद खिलाड़ियों और मुख्य कोच माइक हेसन के साथ हुई बैठक में नकवी ने कहा, 'हम सरकार की सलाह का इंतजार कर रहे हैं। सरकार जो भी फैसला लेगी, हम उसका पालन करेंगे। अगर सरकार हमें विश्व कप में नहीं जाने को कहेगी, तो हम नहीं जाएंगे।'
ये भी पढ़ें: T20 World Cup: विवाद के बीच पाकिस्तान ने घोषित की 15 सदस्यीय टीम, बाबर-शाहीन शामिल; आगा करेंगे कप्तानी
शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सुरक्षा कारणों से भारत जाने से इनकार करने वाले बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था और उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया गया। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईपीएल से मुस्तफिज़ुर रहमान को बाहर किए जाने के बाद सुरक्षा चिंताओं का हवाला दिया था। टीम चयन के बाद खिलाड़ियों और मुख्य कोच माइक हेसन के साथ हुई बैठक में नकवी ने कहा, 'हम सरकार की सलाह का इंतजार कर रहे हैं। सरकार जो भी फैसला लेगी, हम उसका पालन करेंगे। अगर सरकार हमें विश्व कप में नहीं जाने को कहेगी, तो हम नहीं जाएंगे।'
ये भी पढ़ें: T20 World Cup: विवाद के बीच पाकिस्तान ने घोषित की 15 सदस्यीय टीम, बाबर-शाहीन शामिल; आगा करेंगे कप्तानी
नकवी ने लगाया आईसीसी पर आरोप
रविवार को पाकिस्तान ने सलमान अली आगा की कप्तानी में 15 सदस्यीय टी20 विश्व कप टीम की घोषणा की। बैठक में नकवी ने खिलाड़ियों को बांग्लादेश के टूर्नामेंट से बाहर होने के मुद्दे पर पीसीबी की नीति से भी अवगत कराया। बाद में जारी बयान में पीसीबी ने कहा कि खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के समर्थन में बोर्ड के सैद्धांतिक रुख का समर्थन किया है। नकवी ने कहा कि बांग्लादेश का भारत में खेलने से इनकार करना एक सिद्धांतों पर आधारित फैसला था। उन्होंने आईसीसी पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा, 'हम आईसीसी के इस रवैये को सिरे से खारिज करते हैं। क्रिकेट को खेल की भावना और सिद्धांतों के अनुसार चलाया जाना चाहिए।' नकवी ने खिलाड़ियों को यह भी याद दिलाया कि घरेलू ऑस्ट्रेलिया सीरीज और आगामी विश्व कप को लेकर प्रशंसकों को उनसे काफी उम्मीदें हैं और उनसे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की अपील की।
ये भी पढ़ें: ICC-PCB: पाकिस्तान को भारी पड़ेगा आईसीसी से पंगा लेना! T20 विश्वकप में नहीं खेलने पर क्या हो सकती है कार्रवाई?
रविवार को पाकिस्तान ने सलमान अली आगा की कप्तानी में 15 सदस्यीय टी20 विश्व कप टीम की घोषणा की। बैठक में नकवी ने खिलाड़ियों को बांग्लादेश के टूर्नामेंट से बाहर होने के मुद्दे पर पीसीबी की नीति से भी अवगत कराया। बाद में जारी बयान में पीसीबी ने कहा कि खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के समर्थन में बोर्ड के सैद्धांतिक रुख का समर्थन किया है। नकवी ने कहा कि बांग्लादेश का भारत में खेलने से इनकार करना एक सिद्धांतों पर आधारित फैसला था। उन्होंने आईसीसी पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा, 'हम आईसीसी के इस रवैये को सिरे से खारिज करते हैं। क्रिकेट को खेल की भावना और सिद्धांतों के अनुसार चलाया जाना चाहिए।' नकवी ने खिलाड़ियों को यह भी याद दिलाया कि घरेलू ऑस्ट्रेलिया सीरीज और आगामी विश्व कप को लेकर प्रशंसकों को उनसे काफी उम्मीदें हैं और उनसे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की अपील की।
ये भी पढ़ें: ICC-PCB: पाकिस्तान को भारी पड़ेगा आईसीसी से पंगा लेना! T20 विश्वकप में नहीं खेलने पर क्या हो सकती है कार्रवाई?