{"_id":"6975e4f8a15d24198a0d5b78","slug":"housemaid-accuses-abdul-qadir-son-of-physical-assault-know-details-2026-01-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Sulaman Qadir: पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर के बेटे की शर्मनाक हरकत, घर में काम करने वाली महिला ने लगाया बड़ा आरोप","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Sulaman Qadir: पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर के बेटे की शर्मनाक हरकत, घर में काम करने वाली महिला ने लगाया बड़ा आरोप
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लाहौर
Published by: Mayank Tripathi
Updated Sun, 25 Jan 2026 03:10 PM IST
विज्ञापन
सार
लाहौर में एक घर में काम करने वाली महिला ने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल कादिर के बेटे सुलमान कादिर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। एफआईआर के बाद पुलिस ने सुलमान को हिरासत में ले लिया है और पीड़िता की मेडिकल जांच के आधार पर मामले की जांच जारी है।
सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन
विस्तार
पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर अब्दुल कादिर के बेटे सुलमान कादिर पर एक घर में काम करने वाली महिला ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि सुलमान ने उसे जबरन अपने फार्महाउस ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस ने हिरासत में लिया
पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के आधार पर पुलिस ने सुलमान कादिर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, महिला को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट के बाद यौन उत्पीड़न की पुष्टि हो सकेगी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कानून के तहत आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
2019 में हुआ था अब्दुल कादिर का निधन
41 वर्षीय सुलमान कादिर ने 2005 से 2013 के बीच 26 प्रथम श्रेणी और 40 लिस्ट-ए मैच खेले हैं। उनके पिता अब्दुल कादिर पाकिस्तान के महान क्रिकेटरों में शामिल रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 67 टेस्ट और 104 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और 1980 के दशक में लेग स्पिन गेंदबाजी को नई पहचान दिलाई। अब्दुल कादिर का सितंबर 2019 में निधन हो गया था।
Trending Videos
पुलिस ने हिरासत में लिया
पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के आधार पर पुलिस ने सुलमान कादिर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, महिला को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट के बाद यौन उत्पीड़न की पुष्टि हो सकेगी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कानून के तहत आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
2019 में हुआ था अब्दुल कादिर का निधन
41 वर्षीय सुलमान कादिर ने 2005 से 2013 के बीच 26 प्रथम श्रेणी और 40 लिस्ट-ए मैच खेले हैं। उनके पिता अब्दुल कादिर पाकिस्तान के महान क्रिकेटरों में शामिल रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 67 टेस्ट और 104 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और 1980 के दशक में लेग स्पिन गेंदबाजी को नई पहचान दिलाई। अब्दुल कादिर का सितंबर 2019 में निधन हो गया था।