{"_id":"6975a755848d46ed100a0f45","slug":"icc-vs-pcb-controversy-what-action-could-pakistan-face-if-skips-t20-world-cup-explained-2026-01-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"ICC-PCB: पाकिस्तान को भारी पड़ेगा आईसीसी से पंगा लेना! T20 विश्वकप में नहीं खेलने पर क्या हो सकती है कार्रवाई?","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
ICC-PCB: पाकिस्तान को भारी पड़ेगा आईसीसी से पंगा लेना! T20 विश्वकप में नहीं खेलने पर क्या हो सकती है कार्रवाई?
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Sun, 25 Jan 2026 10:47 AM IST
विज्ञापन
सार
ICC vs PCB Dispute Explained: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी अक्सर अपने बयान से सुर्खियों में रहते हैं। इस बार उन्होंने सीधे तौर पर आईसीसी पर ही निशाना साध दिया था, लेकिन क्रिकेट की वैश्विक संस्था इस बार इसे नजरअंदाज करने के मूड में नहीं है। आइए जानते हैं कि नकवी ने क्या बयान दिया जिसके बाद एक नया विवाद शुरू हो गया।
टी20 विश्व कप 2026
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
बांग्लादेश को टी20 विश्व कप से बाहर किए जाने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने खुलकर विरोध जताया था। अब बताया जा रहा है कि आईसीसी 'ट्रॉफी चोर' नकवी के बयान से खफा है। बांग्लादेश ने विश्व कप के लिए भारत की यात्रा करने से इनकार कर दिया था और बार-बार आईसीसी के समझाने के बावजूद वह अपनी जिद पर कायम था। आखिरी में आईसीसी ने बांग्लादेश को बाहर कर स्कॉटलैंड को इस वैश्विक टूर्नामेंट में शामिल कर लिया था।
Trending Videos
नकवी ने क्या कहा था?
- मोहसिन नकवी ने एक तरफ आईसीसी पर बांग्लादेश मामले में पक्षपात का आरोप लगाया तो दूसरी तरफ यह भी संकेत दिए थे कि पाकिस्तान भी आगामी विश्व कप से बाहर हो सकता है।
- नकवी ने कहा था कि टी20 विश्व कप में खेलने पर अंतिम निर्णय पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से चर्चा के बाद लिया जाएगा।
- उन्होंने कहा था, 'विश्व कप में हिस्सा लेने के बारे में हमारा रुख वही होगा जो पाकिस्तान सरकार हमें बताएगी। प्रधानमंत्री अभी पाकिस्तान में नहीं हैं। जब वह वापस आएंगे, तो मैं आपको हमारा आखिरी फैसला बता पाऊंगा। यह सरकार का फैसला है। हम उनकी बात मानते हैं, आईसीसी की नहीं।
- नकवी ने कहा था, अगर पाकिस्तान की सरकार कहती है कि हमें नहीं खेलना चाहिए, तो हो सकता है कि आईसीसी (स्कॉटलैंड के बाद) 22वीं टीम ले आए।
विज्ञापन
विज्ञापन
नकवी ने जोश में होश गंवाते हुए बड़बोलापन दिखाया, लेकिन वह यह भूल गया कि क्रिकेट का संचालन आईसीसी करती है। नकवी ने एक तरह से सीधे आईसीसी को निशाने पर लिया था और अब क्रिकेट की वैश्विक संस्था इस बयान से काफी नाराज बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईसीसी ना सिर्फ पीसीबी प्रमुख नकवी के बयान से नाखुश है, बल्कि अगर पाकिस्तान टी20 विश्व कप में हिस्सा नहीं लेता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई करने की भी तैयारी में है।
ये भी पढ़ें: T20 World Cup: 'इससे ज्यादा हम क्या करते', आईसीसी का फैसला बांग्लादेश को स्वीकार; बीसीबी ने दी प्रतिक्रिया
ये भी पढ़ें: T20 World Cup: 'इससे ज्यादा हम क्या करते', आईसीसी का फैसला बांग्लादेश को स्वीकार; बीसीबी ने दी प्रतिक्रिया
पाकिस्तान को भुगतना पड़ेगा अंजाम
- मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगर पाकिस्तान अपने इस रवैये पर अडिग रहा और उसने विश्व कप में खेलने से मना किया तो आईसीसी इस बार उसे कड़ा सबक सिखाएगा।
- आईसीसी पाकिस्तान पर कई तरह के प्रतिबंध भी लगा सकता है जिसमें किसी भी द्विपक्षीय सीरीज का निलंबन रहना शामिल है। यानी कोई भी टीम पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेल सकेगी।
- इतना ही नहीं पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में विदेशी खिलाड़ियों के खेलने पर भी एक तरह से रोक लगेगी और इन खिलाड़ियों को अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) नहीं दिया जाएगा।
- इसके अलावा पाकिस्तान टीम एशिया कप में भी हिस्सा नहीं ले सकेगी।
श्रीलंका में पाकिस्तान को खेलने हैं सभी मैच
दिलचस्प बात तो यह है कि पाकिस्तान को विश्व कप में अपने सभी मैच भारत के बजाय श्रीलंका में खेलने हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच हाइब्रिड मॉडल पर सहमति बनी हुई जिसके अनुसार दोनों ही टीमें आईसीसी या बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट में एक दूसरे के देश के बजाए तटस्थ स्थल पर अपने मुकाबले खेलती हैं। इसके बावजूद पाकिस्तान का बांग्लादेश के विवाद में कूदना महज ओछी हरकत और सुर्खियों में बने रहने की आदत मात्र है। मोहसिन जिस तरह से पिछले कुछ समय से बयान दे रहे हैं उसे आईसीसी नजरअंदाज करने के मूड में नजर नहीं आ रहा है।
दिलचस्प बात तो यह है कि पाकिस्तान को विश्व कप में अपने सभी मैच भारत के बजाय श्रीलंका में खेलने हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच हाइब्रिड मॉडल पर सहमति बनी हुई जिसके अनुसार दोनों ही टीमें आईसीसी या बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट में एक दूसरे के देश के बजाए तटस्थ स्थल पर अपने मुकाबले खेलती हैं। इसके बावजूद पाकिस्तान का बांग्लादेश के विवाद में कूदना महज ओछी हरकत और सुर्खियों में बने रहने की आदत मात्र है। मोहसिन जिस तरह से पिछले कुछ समय से बयान दे रहे हैं उसे आईसीसी नजरअंदाज करने के मूड में नजर नहीं आ रहा है।