सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Head Coach of Indian Cricket Team Gautam Gambhir visits Kamakhya Temple in Guwahati and offers prayers

IND vs NZ: तीसरे टी20 से पहले गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर पहुंचे कोच गौतम गंभीर, भारत-न्यूजीलैंड के बीच मैच आज

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, गुवाहाटी Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Sun, 25 Jan 2026 11:36 AM IST
विज्ञापन
सार

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज तीसरा टी20 मैच खेला जाना है। इससे पहले टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कामाख्या मंदिर पहुंचकर पूजा की है।

Head Coach of Indian Cricket Team Gautam Gambhir visits Kamakhya Temple in Guwahati and offers prayers
गौतम गंभीर - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से पहले गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में रविवार को पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टी20 खेला जाना है। भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है और उसकी नजरें सीरीज अपने नाम करने पर टिकी होंगी। इससे पहले कोच गंभीर ने कामाख्या मंदिर में पूजा की। 
Trending Videos

गंभीर हाल ही में उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर भी गए थे। उस वक्त भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा ले रही थी। गंभीर के लिए आगे कड़ी चुनौती है क्योंकि अगले महीने टी20 विश्व कप का आयोजन होना है। भारत इस वैश्विक टूर्नामेंट में खिताब बचाने के इरादे से उतरेगा। गंभीर के कार्यकाल में भारत को कई अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा है, ऐसे में यह टूर्नामेंट उनके लिए काफी अहम है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

विश्व कप से पहले सीरीज जीतने उतरेगा भारत
पहले दोनों मैच आसानी से जीतने के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे टी20 मैच में जीत हासिल करके पांच मैच की सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने की कोशिश करेगी जिसमें संजू सैमसन के प्रदर्शन पर सभी की निगाह टिकी रहेंगी। भारत ने पिछले मैच में बल्ले से दमदार प्रदर्शन किया था और आसानी से लक्ष्य अपने नाम कर लिया था। टी20 विश्व कप के शुरू होने में अब केवल दो सप्ताह का समय बचा है और इससे पहले भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ बाकी बचे तीन मैच खेलने हैं। ऐसे में भारत की टीम संयोजन काफी हद तक तय लग रहा है।

सैमसन के प्रदर्शन ने बढ़ाई चिंता 
भारत बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। केवल कुछ स्थान को लेकर ही टीम चिंतित होगी जिनमें से एक स्थान फिलहाल सैमसन के पास है। भारत के लिए संजू सैमसन का फॉर्म में नहीं होना चिंता की बात है। इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान सैमसन तेज गेंदबाजों के हाथों पांच बार सस्ते में आउट हो गए। इसमें जोफ्रा आर्चर के हाथों लगातार तीन बार आउट होना भी शामिल है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो मैच में वह केवल 10 और छह रन ही बना सके और उन्हें क्रमशः काइल जैमीसन और मैट हेनरी ने आउट किया। अब सैमसन भी विश्व कप से पहले फॉर्म में आने की उम्मीद करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed