सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Mohammed Kaif questioned the decision to leave out Jasprit Bumrah after one game against New Zealand

IND Vs NZ: एक मैच के बाद ही बुमराह को आराम देने पर भड़का ये पूर्व बल्लेबाज, टीम प्रबंधन पर खड़े किए सवाल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Sun, 25 Jan 2026 12:55 PM IST
विज्ञापन
सार

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इसके दूसरे मैच में भारत ने जसप्रीत बुमराह को आराम दिया था, लेकिन टीम प्रबंधन का यह फैसला पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ को रास नहीं आया।

Mohammed Kaif questioned the decision to leave out Jasprit Bumrah after one game against New Zealand
जसप्रीत बुमराह - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से आराम देने पर पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने सवाल खड़े किए हैं। बुमराह ने पहले मैच से मैदान पर वापसी की थी क्योंकि वह कीवी टीम के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे। अगले महीने की शुरुआत में टी20 विश्व कप का आयोजन होना है और इसे देखते हुए ही बुमराह के कार्यभार प्रबंध पर काफी निगरानी रखी जा रही है। 
Trending Videos

दूसरे मैच में हर्षित ने ली थी बुमराह की जगह
बुमराह ने पहले मैच में हिस्सा लिया था, लेकिन दूसरे टी20 में उन्हें आराम दिया गया। उनकी जगह हर्षित राणा ने ली थी। अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच रविवार को खेला जाएगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच के लिए बुमराह को प्लेइंग-11 में जगह मिलती है या नहीं। इस बीच कैफ ने बुमराह को मिल रहे ब्रेक पर सवाल खड़े किए हैं।      
विज्ञापन
विज्ञापन

कैफ ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, किस बात का आराम? किस काम का बोझ? क्या वो बहुत खेलने के बाद वापस आए हैं? वो तो पहले ही पूरा आराम कर चुके हैं। नहीं, नहीं, ये बात मुझे समझ नहीं आ रही। अगर आप आराम देना चाहते हैं तो अर्शदीप सिंह को आराम दीजिए। अगर आप हर्षित राणा को टीम में लाना चाहते हैं, अगर अक्षर पटेल चोटिल हैं और आपको आठवें नंबर पर बल्लेबाजी की जरूरत है तो अर्शदीप को आराम दीजिए और बुमराह को टीम में शामिल कीजिए। हम यहां तुलना क्यों कर रहे हैं? कोई तुलना ही नहीं है।

'कोई ताकत बुमराह को बाहर नहीं कर सकती'
बुमराह ने नागपुर में खेले गए टी20 मैच में हिस्सा लिया जो उनका करीब एक महीने बाद पहला मैच था। उन्होंने इससे पहले आखिरी मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला था। कैफ ने यह भी कहा कि अगर प्रबंधन का फैसला संयोजनों के समीकरण के आधार पर लिया गया है, तो बुमराह ऐसी चर्चाओं से परे हैं। कैफ ने कहा, अगर बुमराह को टीम संयोजन की वजह से बाहर किया गया है, यह कहकर कि नंबर आठ पर बल्लेबाजी की जरूरत है, तो यह गलत है। दुनिया की कोई भी ताकत टीम संयोजन के आधार पर बुमराह को बाहर नहीं कर सकती। टीम संयोजन में बदलाव करेगी, लेकिन बुमराह प्लेइंग इलेवन में जरूर खेलेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed