सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Pakistan have announced their 15-member squad for the ICC Men’s T20 World Cup see full squad

T20 World Cup: बहिष्कार की धमकी देकर पलटा पाकिस्तान, विश्व कप के लिए किया टीम का एलान; बाबर और शाहीन शामिल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कराची Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Sun, 25 Jan 2026 01:09 PM IST
विज्ञापन
सार

पाकिस्तान ने अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। इसमें बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी जैसे सीनियर खिलाड़ी भी शामिल हैं। 

Pakistan have announced their 15-member squad for the ICC Men’s T20 World Cup see full squad
पाकिस्तान टीम - फोटो : ICC
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान ने रविवार को टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बयान दिया था कि टीम का इस वैश्विक टूर्नामेंट में खेलना पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के निर्णय पर निर्भर है। इतना ही नहीं उसने तो विश्व कप का बहिष्कार करने तक की धमकी दी थी। हालांकि, अब पीसीबी ने टीम का एलान कर दिया। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में सलमान अली आगा की कप्तानी में खेलने उतरेगा। 
Trending Videos

बांग्लादेश प्रकरण पर बीच में कूदा था पाकिस्तान
पाकिस्तान ने बांग्लादेश मामले को लेकर टांग अड़ाई थी और आईसीसी के फैसले की आलोचना की थी। आईसीसी ने बांग्लादेश को टी20 विश्व कप से बाहर कर दिया था और उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया था। नकवी ने इस मामले को लेकर आईसीसी को घेरा था और पक्षपात का आरोप लगाया था। नकवी ने यह भी कहा था कि टी20 विश्व कप में खेलने पर अंतिम निर्णय पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से चर्चा के बाद लिया जाएगा। हालांकि, इसके अगले ही दिन पाकिस्तान ने टीम घोषित कर दी जो इस बात का संकेत है कि टीम इस वैश्विक टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

पाकिस्तान के लिए क्यों अहम है टूर्नामेंट?
  • पाकिस्तान के लिए सात फरवरी से होने वाला यह टूर्नामेंट काफी अहम है क्योंकि टीम ने अब तक सिर्फ एक बार ही इसका खिताब जीता है।
  • पाकिस्तान 2009 में टी20 विश्व कप का चैंपियन बना था और तब से उसने दोबारा कभी इसकी ट्रॉफी अपने नाम नहीं की है। 
  • पाकिस्तान का 2024 टी20 विश्व कप में प्रदर्शन काफी खराब रहा था और उसकी कोशिश इस बार अपना दम दिखाने की होगी।
  • सलमान अली आगा की टीम के पास दूसरी बार यह खिताब अपने नाम करने का मौका रहेगा।

हारिस रऊफ टीम में शामिल नहीं
बाबर आजम के टीम में शामिल होने से पाकिस्तान को फायदा होगा क्योंकि उनका अनुभव टीम के काम आ सकता है। वहीं, हारिस रऊफ की अनुपस्थिति से तेज गेंदबाजी आक्रमण का जिम्मा शाहीन और नसीम शाह पर होगा। टीम में ऑलराउंडरों की भी मजबूत मौजूदगी है, जिनमें फहीम अशरफ, शादाब खान और मोहम्मद नवाज जैसे खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनों से कई विकल्प प्रदान करते हैं।

भारत-पाकिस्तान एक ही ग्रुप में शामिल
पाकिस्तान ग्रुप ए में शामिल है जिसमें गत चैंपियन भारत, नीदरलैंड, अमेरिका और नामीबिया मौजूद हैं। पाकिस्तान की टीम सात फरवरी को नीदरलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। पाकिस्तान टी20 विश्व कप में अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगा।

टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम:
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमां, ख्वाजा मोहम्मद नफे (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, नसीम शाह, शाहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान, उस्मान तारिक।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed