सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Former Cricketers reaction on ICC replaces Bangladesh with Scotland in T20 World Cup Madan lal, Azharuddin

ICC: अजहरुद्दीन से लेकर मदन लाल तक ने बांग्लादेश को बाहर करने का समर्थन किया, जोंटी रोड्स ने भी दी प्रतिक्रिया

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Sun, 25 Jan 2026 09:40 AM IST
विज्ञापन
सार

आईसीसी के फैसले पर पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने खुशी जताई है। पूर्व खिलाड़ी मदन लाल ने बांग्लादेश मामले को लेकर पाकिस्तान पर भी निशाना साधा है। आइए जानते हैं किसने क्या कहा।

Former Cricketers reaction on ICC replaces Bangladesh with Scotland in T20 World Cup Madan lal, Azharuddin
अजहरुद्दीन और मदन लाल - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को झटका देते हुए बांग्लादेश की क्रिकेट टीम को टी20 विश्व कप से बाहर कर दिया। बीसीबी और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की जिद ने राष्ट्रीय टीम को इस वैश्विक टूर्नामेंट में खेलने से वंचित कर दिया है। अब इसे लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ियों के बयान भी सामने आ रहे हैं। पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन और मदन लाल ने आईसीसी के फैसले को जमकर सराहा है। 
Trending Videos

स्कॉटलैंड की हुई एंट्री
स्कॉटलैंड की टीम विश्व कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी थी और उसका 20 टीमों के बीच होने वाले टूर्नामेंट में खेलने का सपना टूट गया था। हालांकि, बीसीबी के ड्रामे के कारण स्कॉटलैंड विश्व कप में हिस्सा ले सकेगा। स्कॉटलैंड की टीम ग्रुप सी में बांग्लादेश की जगह लेगी और भारत में ग्रुप चरण के अपने सभी मैच खेलेगी। विश्व कप के दौरान स्कॉटलैंड ग्रुप चरण में अपने चार मुकाबले वेस्टइंडीज (सात फरवरी), इटली (नौ फरवरी) और इंग्लैंड (14 फरवरी) के खिलाफ कोलकाता में खेलेगा, जबकि नेपाल के खिलाफ उसका मैच 17 फरवरी को मुंबई में होगा।

आईसीसी के फैसले पर अजहरुद्दीन ने कहा, बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल करने का आईसीसी का फैसला एकदम सही है। मुझे लगता है कि कड़ा फैसला लेना जरूरी था क्योंकि जब तक आप कड़ा रुख नहीं अपनाओगे तब तक आप निर्णय नहीं ले सकते। 
विज्ञापन
विज्ञापन

मदन लाल ने पाकिस्तान को घेरा
वहीं, पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने भी आईसीसी के फैसले को अच्छा निर्णय बताया है। मदन लाल का मानना है कि सुरक्षा का हवाला देकर विश्व कप से हटने के लिए बांग्लादेश को पाकिस्तान ने उकसाया। उन्होंने कहा कि स्कॉटलैंड को इस अवसर से फायदा मिलेगा। मदन लाल ने साथ ही कहा कि बांग्लादेश ने यह कदम उठाकर बहुत बड़ी गलती कर दी है। मदन लाल ने कहा, आईसीसी ने बहुत ही बढ़िया फैसला लिया है। पाकिस्तान ने बांग्लादेश को उकसाया है। स्कॉटलैंड के लिए यह सुनहरा अवसर है। बांग्लादेश ने बड़ी गलती की है। 

'खेल को राजनीति से अलग नहीं किया जा सकता'
वहीं, बांग्लादेश मामले को लेकर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जोंटी रोड्स ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि खेल को राजनीति से अलग नहीं किया जा सकता है। जोंटी रोड्स ने कहा, आप हमेशा सोचते हैं कि राजनीति को खेल से दूर रखना चाहिए, लेकिन दुख की बात है कि राजनीति को खेल से अलग नहीं किया जा सकता। टी20 विश्व कप में अब 20 टीमें हैं। मुझे लगता है कि आईसीसी का 20 टीमों के टूर्नामेंट का आयोजन करना शानदार कदम है। मैं साल के पांच महीने भारत में रहता हूं, इसलिए अपने घर में विश्व कप होने का मुझे बेसब्री से इंतजार है। जहां तक विजेता और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों की बात है, तो भविष्यवाणी करना बहुत मुश्किल है। टी20 क्रिकेट में एक खिलाड़ी 10 मिनट में मैच का रुख बदल सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed