{"_id":"697590eed5321523d603bbc0","slug":"scotland-have-confirmed-immediate-travel-plans-to-india-after-replacing-bangladesh-at-the-t20-world-cup-2026-2026-01-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"T20 World Cup: भारत आने के लिए उत्सुक स्कॉटलैंड की टीम, टी20 विश्व कप में अचानक प्रवेश मिलने पर जताई खुशी","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
T20 World Cup: भारत आने के लिए उत्सुक स्कॉटलैंड की टीम, टी20 विश्व कप में अचानक प्रवेश मिलने पर जताई खुशी
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Sun, 25 Jan 2026 09:11 AM IST
विज्ञापन
सार
टी20 विश्व कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी स्कॉटलैंड टीम के लिए अंतिम समय में इस टूर्नामेंट में खेलने का प्रस्ताव किसी सपने से कम नहीं है। क्रिकेट स्कॉटलैंड भारत आने के लिए उत्सुक है और उसने आईसीसी को धन्यवाद भी दिया है।
स्कॉटलैंड क्रिकेट
- फोटो : Cricket Scotland
विज्ञापन
विस्तार
बांग्लादेश टीम के टी20 विश्व कप से बाहर होने पर सबसे ज्यादा फायदा स्कॉटलैंड की टीम को हुआ। ये टीम इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी थी, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले उसे अचानक प्रवेश मिल गया। आईसीसी के फैसले के बाद स्कॉटलैंड ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि वह टी20 विश्व कप में खेलेगा और उसकी टीम भारत की यात्रा करने के लिए उत्सुक है।
Trending Videos
किस तरह स्कॉटलैंड की हुई सरप्राइज एंट्री?
- स्कॉटलैंड की टीम विश्व कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी थी और उसका 20 टीमों के बीच होने वाले टूर्नामेंट में खेलने का सपना टूट गया था।
- हालांकि, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के ड्रामे के कारण स्कॉटलैंड विश्व कप में हिस्सा ले सका।
- बीसीबी ने सुरक्षा का हवाला देते हुए भारत में नहीं खेलने की मांग की और आईसीसी से उसके मुकाबले श्रीलंका में कराने कहा था।
- आईसीसी को भारत में सुरक्षा में कहीं कमी नजर नहीं आई। आईसीसी ने बीसीबी को इससे अवगत कराया, लेकिन बांग्लादेश अपनी जिद पर ही अड़ा रहा और उसने लगातार भारत में नहीं खेलने की बात दोहराई।
- 21 जनवरी को आईसीसी बोर्ड की बैठक हुई जिसमें बांग्लादेश की मांग बहुमत के आधार पर खारिज कर दी गई।
- आईसीसी ने बांग्लादेश को अल्टीमेटम दे दिया था कि या तो वह तय कार्यक्रम के अनुसार भारत में खेले या उसकी जगह स्कॉटलैंड की टीम में शामिल किया जाएगा।
- बांग्लादेश का रुख अड़ियल बना रहे जिससे आईसीसी ने बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को विश्व कप में शामिल कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जल्द भारत पहुंचेगी स्कॉटलैंड की टीम
क्रिकेट स्कॉटलैंड का कहना है कि टूर्नामेंट सात फरवरी से शुरू हो रहा है, ऐसे में टीम स्थानीय परिस्थितियों के अनुकूल ढलने की तैयारी कर रही है। आईसीसी को लिखे एक विशेष आभार पत्र में क्रिकेट स्कॉटलैंड ने निमंत्रण स्वीकार किया। क्रिकेट स्कॉटलैंड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ट्रुडी लिंडब्लेड ने एक बयान में कहा, मुझे आईसीसी से एक पत्र मिला जिसमें पूछा गया था कि क्या हमारी पुरुष टीम टी20 विश्व कप में खेलेगी और हमने इसे स्वीकार कर लिया है। हम आईसीसी के इस आमंत्रण के लिए आभारी हैं। स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों के लिए लाखों समर्थकों के सामने वैश्विक मंच पर प्रतिस्पर्धा करने का यह एक रोमांचक अवसर है। हम यह भी स्वीकार करते हैं कि यह अवसर चुनौतीपूर्ण और अनूठी परिस्थितियों के कारण ही संभव हो पाया है।
लिंडब्लेड ने कहा, हमारी टीम आगामी दौरों की तैयारी में कुछ हफ्तों से प्रशिक्षण ले रही है और अब जल्द ही भारत पहुंचने की तैयारी में है ताकि स्थानीय परिस्थितियों के अनुकूल ढल सके और शानदार आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप में खेलने और योगदान देने के लिए तैयार हो सके।
क्रिकेट स्कॉटलैंड का कहना है कि टूर्नामेंट सात फरवरी से शुरू हो रहा है, ऐसे में टीम स्थानीय परिस्थितियों के अनुकूल ढलने की तैयारी कर रही है। आईसीसी को लिखे एक विशेष आभार पत्र में क्रिकेट स्कॉटलैंड ने निमंत्रण स्वीकार किया। क्रिकेट स्कॉटलैंड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ट्रुडी लिंडब्लेड ने एक बयान में कहा, मुझे आईसीसी से एक पत्र मिला जिसमें पूछा गया था कि क्या हमारी पुरुष टीम टी20 विश्व कप में खेलेगी और हमने इसे स्वीकार कर लिया है। हम आईसीसी के इस आमंत्रण के लिए आभारी हैं। स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों के लिए लाखों समर्थकों के सामने वैश्विक मंच पर प्रतिस्पर्धा करने का यह एक रोमांचक अवसर है। हम यह भी स्वीकार करते हैं कि यह अवसर चुनौतीपूर्ण और अनूठी परिस्थितियों के कारण ही संभव हो पाया है।
लिंडब्लेड ने कहा, हमारी टीम आगामी दौरों की तैयारी में कुछ हफ्तों से प्रशिक्षण ले रही है और अब जल्द ही भारत पहुंचने की तैयारी में है ताकि स्थानीय परिस्थितियों के अनुकूल ढल सके और शानदार आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप में खेलने और योगदान देने के लिए तैयार हो सके।
ग्रुप सी में शामिल स्कॉटलैंड
बांग्लादेश की टीम ग्रुप सी में शामिल थी और अब उसकी जगह स्कॉटलैंड ने ले ली है। विश्व कप के दौरान स्कॉटलैंड ग्रुप चरण में अपने चार मुकाबले वेस्टइंडीज (सात फरवरी), इटली (नौ फरवरी) और इंग्लैंड (14 फरवरी) के खिलाफ कोलकाता में खेलेगा, जबकि नेपाल के खिलाफ उसका मैच 17 फरवरी को मुंबई में होगा। बांग्लादेश को बाहर किए जाने के बाद आईसीसी ने अपडेटेड कार्यक्रम जारी किया था जिसमें बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया गया।
बांग्लादेश की टीम ग्रुप सी में शामिल थी और अब उसकी जगह स्कॉटलैंड ने ले ली है। विश्व कप के दौरान स्कॉटलैंड ग्रुप चरण में अपने चार मुकाबले वेस्टइंडीज (सात फरवरी), इटली (नौ फरवरी) और इंग्लैंड (14 फरवरी) के खिलाफ कोलकाता में खेलेगा, जबकि नेपाल के खिलाफ उसका मैच 17 फरवरी को मुंबई में होगा। बांग्लादेश को बाहर किए जाने के बाद आईसीसी ने अपडेटेड कार्यक्रम जारी किया था जिसमें बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया गया।