सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Shahid Afridi have criticised the ICC's decision to remove Bangladesh from the T20 World Cup

T20 World Cup: बांग्लादेश विवाद पर कूदे शाहिद अफरीदी, आईसीसी की विश्वसनीयता पर खड़े किए सवाल; जानें क्या कहा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Sun, 25 Jan 2026 02:55 PM IST
विज्ञापन
सार

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने बांग्लादेश मामले को लेकर आईसीसी की आलोचना की है। अफरीदी ने बांग्लादेश को विश्व कप से बाहर करने पर सवाल खड़े किए हैं।

Shahid Afridi have criticised the ICC's decision to remove Bangladesh from the T20 World Cup
शाहिद अफरीदी - फोटो : Instagram @Shahid Afridi and Fakhr Alam
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टी20 विश्व कप को लेकर हुए बांग्लादेश विवाद पर अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी भी कूद पड़े हैं। अफरीदी ने बांग्लादेश को विश्व कप से बाहर किए जाने को लेकर आईसीसी को घेरा है और उसकी विश्वसनीयता पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। बांग्लादेश ने सुरक्षा का हवाला देकर आईसीसी से उसके मैच भारत के बजाए श्रीलंका में कराने की मांग की थी, लेकिन आईसीसी ने उसकी मांग खारिज कर दी थी। 
Trending Videos

बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को किया था शामिल
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को 23 जनवरी को 24 घंटे की समय सीमा दी गई थी कि वह पुष्टि करे कि उसकी टीम निर्धारित समय पर भारत जाएगी या नहीं। हालांकि, निर्धारित समय सीमा के भीतर कोई जवाब न मिलने पर आईसीसी ने स्कॉटलैंड को प्रतिस्थापन टीम के रूप में घोषित कर दिया। बांग्लादेश को बाहर किए जाने पर पाकिस्तान को बहुत तकलीफ हो रही है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भी इसे लेकर नाराजगी जताई थी और अब अफरीदी भी इस विवाद में कूद पड़े हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

अफरीदी ने आईसीसी के फैसले को बताया निराशाजनक
बांग्लादेश को बाहर किए जाने के बाद अफरीदी ने इस कदम को निराशाजनक बताया और आईसीसी की दोहरे मापदंड की आलोचना करते हुए कहा कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भारत को दुबई में अपने मैच खेलने की अनुमति दी गई थी। अफरीदी ने एक्स पर लिखा, बांग्लादेश और आईसीसी प्रतियोगिताओं में खेल चुके एक पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के रूप में मैं आईसीसी की असंगतता से बेहद निराश हूं। इसने 2025 में पाकिस्तान का दौरा न करने के लिए भारत की सुरक्षा चिंताओं को स्वीकार किया, फिर भी बांग्लादेश के मामले में वही समझ दिखाने को तैयार नहीं दिख रहा है। वैश्विक क्रिकेट प्रशासन की नींव निरंतरता और निष्पक्षता पर टिकी है। बांग्लादेश के खिलाड़ी और उसके लाखों प्रशंसक सम्मान के पात्र हैं न कि मिश्रित मापदंडों के। आईसीसी को संबंध सुधारने चाहिए, न कि उन्हें नष्ट करना चाहिए। 

स्कॉटलैंड ने आईसीसी का प्रस्ताव स्वीकार किया
बांग्लादेश टीम के टी20 विश्व कप से बाहर होने पर सबसे ज्यादा फायदा स्कॉटलैंड की टीम को हुआ। ये टीम इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी थी, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले उसे अचानक प्रवेश मिल गया। आईसीसी के फैसले के बाद स्कॉटलैंड ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि वह टी20 विश्व कप में खेलेगा और उसकी टीम भारत की यात्रा करने के लिए उत्सुक है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed