सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   WPL 2026 Points Table Update Teams Ranking and Standings Orange and Purple Cap Holders List Most Run to Wicket

WPL 2026 Points Table: चार टीमों के बीच प्लेऑफ की जंग, ऑरेंज और पर्पल कैप पर भी कांटे की टक्कर; देखें समीकरण

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Sun, 25 Jan 2026 05:26 PM IST
विज्ञापन
सार

WPL Points Table & Playoff Scenarios 2026 : महिला प्रीमियर लीग 2026 में प्लेऑफ की जंग बेहद रोमांचक हो चुकी है, जहां आरसीबी शीर्ष पर मजबूत स्थिति में है, जबकि दिल्ली, गुजरात, मुंबई और यूपी के बीच दो स्थानों के लिए कड़ी टक्कर चल रही है। वहीं, ऑरेंज और पर्पल कैप की दौड़ में भी खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन टूर्नामेंट के रोमांच को और बढ़ा रहा है।

WPL 2026 Points Table Update Teams Ranking and Standings Orange and Purple Cap Holders List Most Run to Wicket
महिला प्रीमियर लीग 2026 - फोटो : WPL-X
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 का लीग चरण अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। अब तक खेले गए 15 मुकाबलों के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है, जबकि बाकी चार टीमों के बीच सिर्फ दो प्लेऑफ स्थानों के लिए टक्कर जारी है।
Trending Videos

महिला प्रीमियर लीग 2026 की अंक तालिका

टीम मैच जीते हारे टाई बेनतीजा अंक नेट रन रेट 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु  6 5 1 0 0 10 +1.236
दिल्ली कैपिटल्स  6 3 3 0 0 6 -0.169
गुजरात जाएंट्स 6 3 3 0 0 6 -0.341
मुंबई इंडियंस 6 2 4 0 0 4 +0.046
यूपी वॉरियर्स 6 2 4 0 0 4 -0.769
विज्ञापन
विज्ञापन

WPL 2026 Points Table Update Teams Ranking and Standings Orange and Purple Cap Holders List Most Run to Wicket
महिला प्रीमियर लीग 2026 - फोटो : WPL-X
आरसीबी: टेबल टॉपर बनने की सबसे मजबूत दावेदार
लगातार जीत के बाद दिल्ली से मिली हार ने आरसीबी की सीधे फाइनल में पहुंचने की राह थोड़ी रोकी है, लेकिन दो मैचों में एक जीत भी उन्हें शीर्ष दो में बनाए रखने के लिए काफी होगी। बेहतरीन नेट रन रेट की बदौलत आरसीबी अभी भी सबसे मजबूत स्थिति में है।

दिल्ली कैपिटल्स: जीत मिली तो रास्ता साफ
आरसीबी पर बड़ी जीत से दिल्ली की उम्मीदें जिंदा हैं। अगर दिल्ली अपने दोनों मैच जीत लेती है, तो बिना किसी गणित के प्लेऑफ पक्का। एक जीत भी उन्हें काफी हद तक सुरक्षित कर सकती है। हालांकि, दोनों मैच हारने की स्थिति में दिल्ली को बाकी टीमों के नतीजों और NRR पर निर्भर रहना पड़ेगा।

गुजरात जाएंट्स: हर मैच 'करो या मरो'
गुजरात के लिए समीकरण बेहद कठिन हैं। दोनों मैच जीतने पर न सिर्फ प्लेऑफ, बल्कि शीर्ष दो की भी उम्मीदें लगभग न के बराबर हैं। एक मैच जीतने पर भी नेट रन रेट बड़ा फैक्टर बनेगा। लगातार हार गुजरात की उम्मीदों को लगभग खत्म कर सकती है।

मुंबई इंडियंस: नेट रन रेट बना सकता है हीरो
गत विजेता मुंबई इंडियंस पहली बार इतनी मुश्किल स्थिति में है। दोनों मैच जीतने पर प्लेऑफ की प्रबल संभावना। एक जीत की स्थिति में दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भरता। अच्छी बात यह है कि मुंबई का नेट रन रेट बाकी दावेदारों से बेहतर है, जो आखिरी समय में बड़ा रोल निभा सकता है।

यूपी वॉरियर्स: चमत्कार की तलाश
अंक तालिका में सबसे नीचे मौजूद यूपी वॉरियर्स के लिए हालात सबसे मुश्किल हैं। दोनों मैच जीतना अनिवार्य है। इसके साथ ही दूसरी टीमों के नतीजे उनके पक्ष में जाने चाहिए। खराब नेट रन रेट उनकी सबसे बड़ी कमजोरी है, लेकिन आखिरी मैच दिल्ली के खिलाफ होने से उन्हें पूरा हिसाब पहले से पता होगा।

WPL 2026 Points Table Update Teams Ranking and Standings Orange and Purple Cap Holders List Most Run to Wicket
महिला प्रीमियर लीग 2026 - फोटो : WPL-X
ऑरेंज और पर्पल कैप की दौड़ में सितारों का जलवा
महिला प्रीमियर लीग 2026 में जहां टीमों के बीच प्लेऑफ की जंग अपने चरम पर है, वहीं व्यक्तिगत प्रदर्शन के दम पर ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की दौड़ भी बेहद रोमांचक हो चुकी है। कई खिलाड़ी लगातार मैच जिताऊ प्रदर्शन कर अपनी टीम की उम्मीदों को जिंदा रखे हुए हैं।

ऑरेंज कैप: लिचफील्ड आगे, मंधाना शीर्ष-तीन में
यूपी वॉरियर्ज की युवा स्टार बल्लेबाज फीबी लिचफील्ड इस सीजन रन मशीन साबित हुई हैं। शीर्ष क्रम की इस बल्लेबाज ने मुश्किल परिस्थितियों में टीम को संभाला। तेज स्ट्राइक रेट के साथ बड़े शॉट खेलने की उनकी क्षमता ने उन्हें सबसे आगे रखा है। टीम की कमजोर स्थिति के बावजूद लिचफील्ड का लगातार रन बनाना उनकी क्लास दर्शाता है। लिचफील्ड 243 रनों के साथ शीर्ष पर हैं जबकि हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। 

महिला प्रीमियर लीग 2026 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज
बल्लेबाज मैच पारियां रन सर्वोच्च स्कोर स्ट्राइक रेट अर्धशतक
फीबी लिचफील्ड (यूपी वॉरियर्स) 6 6 243 78 154.77 2
हरमनप्रीत कौर (मुंबई इंडियंस) 6 6 240 74* 143.71 2
स्मृति मंधाना (आरसीबी) 6 6 230 96 134.50 1
लिजेल ली (दिल्ली कैपिटल्स) 6 6 219 86 150.00 2
नेट शीवर-ब्रंट (मुंबई इंडियंस) 5 5 219 70 146.97 3

पर्पल कैप: नंदनी शर्मा सबसे आगे
दिल्ली कैपिटल्स की तेज गेंदबाज नंदनी शर्मा इस सीजन की सबसे घातक बॉलर बनकर उभरी हैं। नई गेंद से स्विंग और डेथ ओवर्स में सटीक यॉर्कर उनकी पहचान रही। आरसीबी के खिलाफ तीन विकेट लेकर उन्होंने पर्पल कैप की दौड़ में बढ़त बनाई। लगातार विकेट निकालकर उन्होंने दिल्ली को कई मैचों में बढ़त दिलाई। 13 विकेटों के साथ नंदिनी शर्मा शीर्ष पर हैं जबकि 11 और 10 विकेटों के साथ सोफी डिवाइन और नादिन डी क्लार्क क्रमश: दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं।

महिला प्रीमियर लीग 2026 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाली गेंदबाज
गेंदबाज मैच पारियां विकेट इकोनॉमी
नंदिनी शर्मा (दिल्ली कैपिटल्स) 6 6 13 8.36
सोफी डिवाइन (गुजरात जाएंट्स) 6 6 11 8.10
नादिन डी क्लार्क (आरसीबी) 6 6 10 7.05
अमेलिया केर (मुंबई इंडियंस) 5 5 10 7.35
लॉरेन बेल (आरसीबी) 6 6 9 5.75
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed