सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Ranji Trophy: Mumbai Bengal reach knockouts Madhya Pradesh smash Karnataka know details

Ranji Trophy: मुंबई और बंगाल की टीमें नॉकआउट में पहुंचीं, मध्य प्रदेश ने कर्नाटक को बड़े अंतर से रौंदा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Sun, 25 Jan 2026 10:47 PM IST
विज्ञापन
सार

रणजी ट्रॉफी में मुंबई और बंगाल ने बोनस अंकों के साथ नॉकआउट में जगह पक्की की, जबकि मध्य प्रदेश ने कर्नाटक को 217 रन से हराया। झारखंड की बड़ी जीत और महाराष्ट्र की सफलता ने अंक तालिकाओं की तस्वीर और दिलचस्प बना दी।

Ranji Trophy: Mumbai Bengal reach knockouts Madhya Pradesh smash Karnataka know details
शमी - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रणजी ट्रॉफी के ग्रुप डी मुकाबले में मुंबई ने हैदराबाद को नौ विकेट से करारी शिकस्त देते हुए बोनस अंक के साथ नॉकआउट चरण में अपनी जगह पक्की कर ली। रविवार को खेले गए इस मुकाबले में हैदराबाद ने चौथे और अंतिम दिन 166/7 से आगे खेलते हुए अपनी दूसरी पारी में 69.5 ओवरों में 302 रन बनाए। मुंबई के बाएं हाथ के स्पिनर मुशीर खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट 49 रन देकर झटके। जवाब में मुंबई ने 10 रनों के आसान लक्ष्य को सिर्फ 3.2 ओवरों में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।
Trending Videos


लीग चरण का एक मैच बाकी रहते हुए मुंबई ग्रुप डी में 30 अंकों के साथ शीर्ष पर है। जम्मू-कश्मीर 21 अंकों के साथ दूसरे और छत्तीसगढ़ 17 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। जम्मू-कश्मीर और पुडुचेरी का मुकाबला बारिश के कारण ड्रॉ रहा, जबकि छत्तीसगढ़ और दिल्ली के बीच बेंगलुरु में खेला गया मैच भी ड्रॉ पर समाप्त हुआ। मुंबई ने पहले ही पहली पारी की बढ़त के आधार पर क्वालीफिकेशन हासिल कर लिया था, लेकिन इस जीत ने उनकी स्थिति और मजबूत कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन

एलीट ग्रुप बी: मध्य प्रदेश की कर्नाटक पर बड़ी जीत
एलीट ग्रुप बी में मध्य प्रदेश ने कर्नाटक को 217 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। चौथे दिन मध्य प्रदेश ने अपनी दूसरी पारी 229/8 पर घोषित कर कर्नाटक को 362 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में कर्नाटक की टीम मात्र 144 रनों पर सिमट गई। मध्य प्रदेश की ओर से ऑफ स्पिनर सारांश जैन ने 3/37 और बाएं हाथ के स्पिनर सागर सोलंकी ने 3/20 के बेहतरीन आंकड़े दर्ज किए।

इसी ग्रुप में महाराष्ट्र ने गोवा को आठ विकेट से हराकर 24 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। इस हार के बाद कर्नाटक की नॉकआउट में पहुंचने की उम्मीदें अब पंजाब के खिलाफ 29 जनवरी से शुरू होने वाले अंतिम लीग मुकाबले पर टिकी हैं। सौराष्ट्र भी 19 अंकों के साथ दौड़ में बना हुआ है।

एलीट ग्रुप सी: बंगाल का दबदबा, क्वार्टरफाइनल में एंट्री
एलीट ग्रुप सी में बंगाल ने सर्विसेज को पारी और 46 रनों से हराकर बोनस अंक के साथ क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। बंगाल ने पहली पारी में 519 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके बाद सर्विसेज की टीम 186 रनों पर ढेर हो गई और फॉलोऑन खेलने को मजबूर हुई। दूसरी पारी में सर्विसेज 287 रन ही बना सकी और बंगाल ने मुकाबला आसानी से जीत लिया।

इस मैच में मोहम्मद शमी का प्रदर्शन खास रहा। तीसरे दिन भारत से बाहर चल रहे इस तेज गेंदबाज ने सर्विसेज की बल्लेबाजी को तहस-नहस करते हुए 16 ओवरों में 5 विकेट 51 रन देकर झटके और अपनी रेड-बॉल क्षमता का दमदार परिचय दिया।

ग्रुप ए: झारखंड की सीजन की सबसे बड़ी जीतों में से एक
अन्य मुकाबलों में झारखंड ने उत्तर प्रदेश को पारी और 301 रनों से हराकर सीजन की सबसे बड़ी जीतों में से एक दर्ज की। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में यूपी की टीम दूसरी पारी में महज 84 रनों पर सिमट गई। झारखंड के तेज गेंदबाज सौरभ शेखर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7.4 ओवरों में 5 विकेट 16 रन देकर लिए। इस शानदार जीत के साथ झारखंड ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है, जबकि विदर्भ शीर्ष स्थान पर बना हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed