{"_id":"697643b454c6b1f39c0fbccd","slug":"ind-vs-nz-3rd-t20-highlights-2026-india-vs-new-zealand-t20-today-match-scorecard-result-key-highlights-2026-01-25","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"IND vs NZ: महज 10 ओवर में भारत ने जीता मुकाबला, अभिषेक सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले दूसरे भारतीय; SKY भी चमके","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs NZ: महज 10 ओवर में भारत ने जीता मुकाबला, अभिषेक सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले दूसरे भारतीय; SKY भी चमके
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, गुवाहाटी
Published by: Mayank Tripathi
Updated Sun, 25 Jan 2026 09:54 PM IST
सार
IND vs NZ T20 Highlights : भारत ने न्यूजीलैंड को तीसरे टी20 मैच में 10 ओवरों के शेष रहते आठ विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने 3-0 से पांच मैचों की टी20 सीरीज में अजेय बढ़त बना ली।
विज्ञापन
1 of 8
ईशान किशन-अभिषेक शर्मा-सूर्यकुमार यादव
- फोटो : PTI
भारत ने न्यूजीलैंड को तीसरे टी20 मैच में 10 ओवरों के शेष रहते आठ विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने 3-0 से पांच मैचों की टी20 सीरीज में अजेय बढ़त बना ली। रविवार को गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने ग्लेन फिलिप्स की 48 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 153 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव की नाबाद अर्धशतकीय पारियों की बदौलत महज 10 ओवर में 155 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
Trending Videos
2 of 8
अभिषेक शर्मा-संजू सैमसन
- फोटो : BCCI
सैमसन ने लगातार तीसरे मुकाबले में किया निराश
154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत झटके के साथ हुई। लगातार तीसरे मुकाबले में सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। वह पहली ही गेंद पर मैट हेनरी का शिकार बन गए और खाता भी नहीं खोल सके। सैमसन इस सीरीज में अब तक सिर्फ 16 रन बना पाए हैं। टी20 विश्व कप से पहले उनका खराब प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए चिंता का सबब बन सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 8
ईशान किशन
- फोटो : PTI
ईशान किशन ने मचाई धूम
सैमसन के पवेलियन लौटने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए ईशान किशन ने ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए। उन्होंने अभिषेक शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी निभाई। इस दौरान किशन ने 215.38 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 28 रन ठोके। उनके बल्ले से तीन चौके और दो गगनचुंबी छक्के निकले।
4 of 8
अभिषेक शर्मा-सूर्यकुमार यादव
- फोटो : PTI
भारतीय टीम ने बनाया पावरप्ले का अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर
दिलचस्प बात यह है कि भारत ने महज 3.1 ओवर में 50 रन पूरे कर लिए और अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले टीम ने 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ 3.4 ओवर में 50 रन बनाए थे। किशन के पवेलियन लौटने के बाद आए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड की बखिया उधेड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने अभिषेक के साथ कीवी गेंदबाजों को जमकर धोया। इस दौरान भारत ने पावरप्ले का अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। शुरुआती छह ओवरों में भारत ने इस मैच में दो विकेट पर 94 का स्कोर बनाया। इससे पहले टीम इंडिया ने वानखेड़े में इंग्लैंड के खिलाफ पावरप्ले में 95/1 रन बनाए थे।
विज्ञापन
5 of 8
अभिषेक शर्मा
- फोटो : BCCI
अभिषेक सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले दूसरे भारतीय
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा का बल्ला एक बार फिर गरजा और उन्होंने महज 14 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया। वह भारत के लिए युवराज सिंह (12 गेंद) के बाद इस प्रारूप में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बन गए। वहीं, किसी फुल मेंबर टीम के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाने के मामले में वह संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए। उन्होंने कॉलिन मुनरो की बराबरी कर ली, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2016 में महज 14 गेंदों में ही अर्धशतक जड़ा था।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।