IBPS RRB Clerk Mains Admit Card: आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड
IBPS RRB Clerk Admit Card 2026: आईबीपीएस ने क्लर्क मुख्य परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। मुख्य परीक्षा 1 फरवरी 2026 को होगी। योग्य अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
विस्तार
IBPS RRB Clerk Admit Card 2026: आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए अहम अपडेट सामने आया है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने आरआरबी क्लर्क मुख्य परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार अब इस परीक्षा में शामिल होंगे।
जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए योग्य घोषित किए गए हैं, वे अब अपना एडमिट कार्ड आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन पेज पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
परीक्षा दिवस के लिए जरूरी दस्तावेज है एडमिट कार्ड
बिना प्रवेश पत्र के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी, इसलिए समय रहते एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेना जरूरी है। यदि किसी जानकारी में त्रुटि हो, तो तुरंत संबंधित प्राधिकरण से संपर्क करना चाहिए।
गौरतलब है कि आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 6, 7, 13 और 14 दिसंबर 2025 को किया गया था, जिसका परिणाम पहले ही घोषित किया जा चुका है। इस भर्ती अभियान के जरिए देशभर के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs) में कुल 8,002 ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
IBPS Clerk Mains Exam Date 2026: इस दिन होगी मुख्य परीक्षा
आईबीपीएस द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार क्लर्क मुख्य परीक्षा 1 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ एक पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड की फोटोकॉपी अनिवार्य रूप से साथ ले जानी होगी।
एडमिट कार्ड में परीक्षा से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां जैसे परीक्षा तिथि, समय, केंद्र और दिशा-निर्देश स्पष्ट रूप से दिए गए होंगे। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे प्रवेश पत्र को ध्यान से पढ़ लें और उसमें दी गई गाइडलाइंस का पालन करें।
एडमिट कार्ड में दर्ज होंगी ये जानकारियां
एडमिट कार्ड में अभ्यर्थी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दर्ज होंगी, जिनकी जांच परीक्षा से पहले कर लेना जरूरी है-
- उम्मीदवार का नाम
- माता एवं पिता का नाम
- रजिस्ट्रेशन/रोल नंबर
- परीक्षा का नाम
- परीक्षा की तिथि और समय
- परीक्षा केंद्र का नाम
- परीक्षा केंद्र का पूरा पता
- अभ्यर्थी की पासपोर्ट साइज फोटो
IBPS RRB Clerk Mains Admit Card 2026: ऐसे करें डाउनलोड
अभ्यर्थी नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं-
- सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
- होमपेज पर 'IBPS RRB Clerk Mains Admit Card 2026' लिंक पर क्लिक करें।
- अब लॉगिन पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
- सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- डाउनलोड बटन पर क्लिक कर प्रवेश पत्र को सेव कर लें और प्रिंट आउट निकाल लें।