{"_id":"6974cd9231be77b76507b52a","slug":"outrage-over-young-mans-death-due-to-chinese-kite-string-ludhiana-chandigarh-nh-blocked-chandigarh-news-c-74-1-lud1001-114013-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh News: चीनी डोर से युवक की मौत पर उबाल, लुधियाना-चंडीगढ़ एनएच जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh News: चीनी डोर से युवक की मौत पर उबाल, लुधियाना-चंडीगढ़ एनएच जाम
विज्ञापन
विज्ञापन
-तीन घंटे धरना, प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी; कार्रवाई के आश्वासन पर खुला रास्ता
-- -
समराला। चीनी डोर की चपेट में आकर एक युवक की मौत के बाद इलाके में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। मृतक के परिजनों, किसान जत्थेबंदियों और सैकड़ों ग्रामीणों ने घुलाल टोल प्लाजा के पास लुधियाना-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर जाम लगाकर करीब तीन घंटे तक धरना दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
धरना दोपहर करीब तीन बजे शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक चला। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और तहसीलदार समराला मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर स्थिति को संभाला। धरने में युवा कांग्रेस पंजाब के चुनावी उम्मीदवार करनवीर सिंह ढिल्लों और भाजपा नेता आशीष शर्मा भी पहुंचे। दोनों नेताओं ने चीनी डोर की खुलेआम बिक्री को लेकर सरकार और प्रशासन पर तीखा हमला बोला। करनवीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि मृतक दसवीं कक्षा का छात्र था और परीक्षा देकर घर लौट रहा था, तभी चीनी डोर ने उसकी जान ले ली। उन्होंने आरोप लगाया कि यदि पुलिस और प्रशासन अपनी जिम्मेदारी निभाएं तो ऐसे हादसों को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि चाइना डोर बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति की जाती है। भाजपा नेता आशीष शर्मा ने कहा कि पीड़ित परिवार की हालत बेहद दर्दनाक है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब प्रशासन को पता है कि चाइना डोर कौन बेच रहा है, तो अब तक सख्त कार्रवाई क्यों नहीं हुई।
प्रशासन के आश्वासन पर खत्म हुआ धरना
तहसीलदार समराला ने प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिलाया कि मृतक परिवार को अधिकतम मुआवजा दिलाने के लिए फाइल तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि चाइना डोर बेचने वालों के खिलाफ समराला पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने धरना समाप्त कर हाईवे पर यातायात बहाल कर दिया। क्षेत्र में पहले भी चीनी डोर से जानलेवा हादसे हो चुके हैं। बावजूद इसके, इसकी बिक्री पर प्रभावी रोक न लगने से लोगों में प्रशासन के प्रति रोष लगातार बढ़ता जा रहा है।
Trending Videos
समराला। चीनी डोर की चपेट में आकर एक युवक की मौत के बाद इलाके में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। मृतक के परिजनों, किसान जत्थेबंदियों और सैकड़ों ग्रामीणों ने घुलाल टोल प्लाजा के पास लुधियाना-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर जाम लगाकर करीब तीन घंटे तक धरना दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
धरना दोपहर करीब तीन बजे शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक चला। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और तहसीलदार समराला मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर स्थिति को संभाला। धरने में युवा कांग्रेस पंजाब के चुनावी उम्मीदवार करनवीर सिंह ढिल्लों और भाजपा नेता आशीष शर्मा भी पहुंचे। दोनों नेताओं ने चीनी डोर की खुलेआम बिक्री को लेकर सरकार और प्रशासन पर तीखा हमला बोला। करनवीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि मृतक दसवीं कक्षा का छात्र था और परीक्षा देकर घर लौट रहा था, तभी चीनी डोर ने उसकी जान ले ली। उन्होंने आरोप लगाया कि यदि पुलिस और प्रशासन अपनी जिम्मेदारी निभाएं तो ऐसे हादसों को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि चाइना डोर बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति की जाती है। भाजपा नेता आशीष शर्मा ने कहा कि पीड़ित परिवार की हालत बेहद दर्दनाक है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब प्रशासन को पता है कि चाइना डोर कौन बेच रहा है, तो अब तक सख्त कार्रवाई क्यों नहीं हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रशासन के आश्वासन पर खत्म हुआ धरना
तहसीलदार समराला ने प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिलाया कि मृतक परिवार को अधिकतम मुआवजा दिलाने के लिए फाइल तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि चाइना डोर बेचने वालों के खिलाफ समराला पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने धरना समाप्त कर हाईवे पर यातायात बहाल कर दिया। क्षेत्र में पहले भी चीनी डोर से जानलेवा हादसे हो चुके हैं। बावजूद इसके, इसकी बिक्री पर प्रभावी रोक न लगने से लोगों में प्रशासन के प्रति रोष लगातार बढ़ता जा रहा है।