{"_id":"6974e00dd1aad0165a00f08d","slug":"the-father-wearing-his-army-uniform-gave-his-son-jobanjeet-singh-a-final-farewell-chandigarh-news-c-77-1-spkl1039-101717-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh News: पिता ने सेना की वर्दी पहन बेटे जोबनजीत सिंह को दी अंतिम विदाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh News: पिता ने सेना की वर्दी पहन बेटे जोबनजीत सिंह को दी अंतिम विदाई
विज्ञापन
विज्ञापन
-रोपड़ में राजकीय सम्मान के साथ शहीद जवान का अंतिम संस्कार
-- -
रोपड़। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में ड्यूटी के दौरान वाहन दुर्घटना में शहीद हुए रोपड़ निवासी जवान जोबनजीत सिंह को शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। हजारों लोग नम आंखों से शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए अंतिम यात्रा में शामिल हुए।
रास्ते भर लोग जगह-जगह फूलों की वर्षा कर शहीद को सम्मानित करते रहे। जैसे ही पार्थिव शरीर गोबिंद वैली स्थित घर पहुंचा तो लोगों ने अमर रहे, बोले सो निहाल के जयकारे लगाए। शहीद की माता ने भी घर में प्रवेश करते ही यही जयकारे लगाए। शहीद के पिता पूर्व सैनिक बलवीर सिंह ने स्वयं सेना की वर्दी पहनकर अपने इकलौते बेटे की चिता को अग्नि भेंट दी। भारतीय सेना और स्थानीय प्रशासन ने भी शहीद को राजकीय सम्मान देते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
परिवार कर रहा था विवाह की तैयारी
जोबनजीत सिंह की फरवरी में विवाह होने वाला था। परिवार ने सारी तैयारियां कर रखी थीं, लेकिन यह हादसा सब कुछ ग़म में बदल गया। शहीद की मंगेतर इस क्षण भावुक होकर रो पड़ी। उल्लेखनीय है कि डोडा जिले के पहाड़ी क्षेत्र में सेना का वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 200 फुट गहरी खाई में गिर गया था। इस दर्दनाक हादसे में जोबनजीत सिंह सहित 9 सैनिक शहीद हुए और 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे। जोबनजीत सिंह की उम्र मात्र 23 वर्ष थी। वे सितंबर 2019 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे और वर्तमान में 8 कैवेलरी, आर्मर्ड यूनिट (4आरआर) में तैनात थे। देशभक्ति की भावना उन्हें पिता से विरासत में मिली थी।
Trending Videos
रोपड़। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में ड्यूटी के दौरान वाहन दुर्घटना में शहीद हुए रोपड़ निवासी जवान जोबनजीत सिंह को शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। हजारों लोग नम आंखों से शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए अंतिम यात्रा में शामिल हुए।
रास्ते भर लोग जगह-जगह फूलों की वर्षा कर शहीद को सम्मानित करते रहे। जैसे ही पार्थिव शरीर गोबिंद वैली स्थित घर पहुंचा तो लोगों ने अमर रहे, बोले सो निहाल के जयकारे लगाए। शहीद की माता ने भी घर में प्रवेश करते ही यही जयकारे लगाए। शहीद के पिता पूर्व सैनिक बलवीर सिंह ने स्वयं सेना की वर्दी पहनकर अपने इकलौते बेटे की चिता को अग्नि भेंट दी। भारतीय सेना और स्थानीय प्रशासन ने भी शहीद को राजकीय सम्मान देते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिवार कर रहा था विवाह की तैयारी
जोबनजीत सिंह की फरवरी में विवाह होने वाला था। परिवार ने सारी तैयारियां कर रखी थीं, लेकिन यह हादसा सब कुछ ग़म में बदल गया। शहीद की मंगेतर इस क्षण भावुक होकर रो पड़ी। उल्लेखनीय है कि डोडा जिले के पहाड़ी क्षेत्र में सेना का वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 200 फुट गहरी खाई में गिर गया था। इस दर्दनाक हादसे में जोबनजीत सिंह सहित 9 सैनिक शहीद हुए और 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे। जोबनजीत सिंह की उम्र मात्र 23 वर्ष थी। वे सितंबर 2019 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे और वर्तमान में 8 कैवेलरी, आर्मर्ड यूनिट (4आरआर) में तैनात थे। देशभक्ति की भावना उन्हें पिता से विरासत में मिली थी।