{"_id":"6974d4fc63f8e14df30daf8f","slug":"chinese-kite-strings-are-spreading-death-in-the-air-the-administration-is-responsible-dallewal-chandigarh-news-c-74-1-lud1001-114014-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"हवा में मौत बांट रही चीनी डोर, प्रशासन जिम्मेदार: डल्लेवाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हवा में मौत बांट रही चीनी डोर, प्रशासन जिम्मेदार: डल्लेवाल
विज्ञापन
विज्ञापन
-संयुक्त किसान मोर्चा की मांग- रखने और उड़ाने वालों पर दर्ज हो हत्या का केस
-- -
लुधियाना। चीनी डोर से हो रही लगातार मौतों और हादसों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) ने सरकार और प्रशासन पर सीधा हमला बोला है। मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक और भारतीय किसान यूनियन (एकता सिद्धूपुर) के प्रदेश अध्यक्ष जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि पिछले दस वर्षों से अधिक समय बीत जाने के बावजूद सरकार चाइना डोर की बिक्री और आपूर्ति पर पूरी तरह रोक लगाने में नाकाम रही है। यह सीधे तौर पर प्रशासनिक विफलता है।
डल्लेवाल ने कहा कि सरकार हर साल यह दावा करती है कि चाइना डोर मानव जीवन, पशु-पक्षियों के लिए जानलेवा है और इस पर पूर्ण प्रतिबंध है। यदि ऐसा है, तो फिर यह डोर खुलेआम बाजारों में कैसे बिक रही है? उन्होंने सवाल उठाया कि अगर यह डोर चीन से नहीं आ रही और स्थानीय स्तर पर ही तैयार की जा रही है, तो इसके निर्माण और बिक्री में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई क्यों नहीं हो रही।
डल्लेवाल ने मांग की कि जिसके पास भी चाइना डोर बरामद हो, उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए। साथ ही चाइना डोर से पतंग उड़ाने वाले हर व्यक्ति—चाहे वह बच्चा हो या बड़ा उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।
समाज और पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा
कोटकपूरा। समाजसेवी राकेश शर्मा ने कहा कि चाइना डोर केवल कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि समाज और पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा है। हर वर्ष इसके कारण लोग घायल होते हैं और सैकड़ों पक्षियों की दर्दनाक मौत होती है। उन्होंने मांग की कि बिक्री, भंडारण और उपयोग करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और आम लोग जिम्मेदार नागरिक बनते हुए चाइना डोर का प्रयोग पूरी तरह बंद करें। संवाद
Trending Videos
लुधियाना। चीनी डोर से हो रही लगातार मौतों और हादसों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) ने सरकार और प्रशासन पर सीधा हमला बोला है। मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक और भारतीय किसान यूनियन (एकता सिद्धूपुर) के प्रदेश अध्यक्ष जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि पिछले दस वर्षों से अधिक समय बीत जाने के बावजूद सरकार चाइना डोर की बिक्री और आपूर्ति पर पूरी तरह रोक लगाने में नाकाम रही है। यह सीधे तौर पर प्रशासनिक विफलता है।
डल्लेवाल ने कहा कि सरकार हर साल यह दावा करती है कि चाइना डोर मानव जीवन, पशु-पक्षियों के लिए जानलेवा है और इस पर पूर्ण प्रतिबंध है। यदि ऐसा है, तो फिर यह डोर खुलेआम बाजारों में कैसे बिक रही है? उन्होंने सवाल उठाया कि अगर यह डोर चीन से नहीं आ रही और स्थानीय स्तर पर ही तैयार की जा रही है, तो इसके निर्माण और बिक्री में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई क्यों नहीं हो रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
डल्लेवाल ने मांग की कि जिसके पास भी चाइना डोर बरामद हो, उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए। साथ ही चाइना डोर से पतंग उड़ाने वाले हर व्यक्ति—चाहे वह बच्चा हो या बड़ा उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।
समाज और पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा
कोटकपूरा। समाजसेवी राकेश शर्मा ने कहा कि चाइना डोर केवल कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि समाज और पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा है। हर वर्ष इसके कारण लोग घायल होते हैं और सैकड़ों पक्षियों की दर्दनाक मौत होती है। उन्होंने मांग की कि बिक्री, भंडारण और उपयोग करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और आम लोग जिम्मेदार नागरिक बनते हुए चाइना डोर का प्रयोग पूरी तरह बंद करें। संवाद