{"_id":"6974c747df35e896cf04a0a7","slug":"bjp-running-a-vote-stealing-government-in-the-state-hooda-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1089-931993-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्रदेश में वोट चोरी की सरकार चला रही भाजपा : हुड्डा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्रदेश में वोट चोरी की सरकार चला रही भाजपा : हुड्डा
विज्ञापन
विज्ञापन
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में वोट चोरी की सरकार चल रही है और यह आरोप अब लगातार साबित हो रहे हैं। वादे पूरे करने की बजाय सरकार जनता पर अलग-अलग तरीके से बोझ डाल रही है।
चंडीगढ़ स्थित आवास पर मीडिया से बातचीत में हुड्डा ने कहा कि फैमिली आईडी आम लोगों के लिए सिरदर्द बन चुकी है। बुजुर्गों की पेंशन काटी जा रही है और लाखों गरीबों के राशन कार्ड खत्म कर दिए गए हैं। विधानसभा चुनाव के समय बनाए गए राशन कार्ड बाद में काट देना भाजपा का वोट चोरी का तरीका है। उन्होंने राहुल गांधी द्वारा उठाए गए फर्जी वोटरों के मुद्दे का समर्थन करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग भी इन सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।
उन्होंने कहा नई विधानसभा के लिए चंडीगढ़ में जमीन का प्रस्ताव ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है जिस पर सरकार की चुप्पी उसकी नाकामी दिखाती है। एसवाईएल मुद्दे पर भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद सरकार केंद्र से बात तक नहीं कर पाई। हुड्डा ने कहा कि जमीन आम आदमी की पहुंच से बाहर होती जा रही है। ईडीसी चार्ज बढ़ाकर सरकार ने लोगों के जख्मों पर नमक छिड़क दिया है। पिछले 11 वर्षों में एक भी नया सेक्टर विकसित नहीं हुआ। उद्योग पलायन कर रहे हैं, बेरोजगारी बढ़ रही है और बिजली महंगी करने की तैयारी हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता मौजूदा सरकार की नीतियों से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है।
Trending Videos
चंडीगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में वोट चोरी की सरकार चल रही है और यह आरोप अब लगातार साबित हो रहे हैं। वादे पूरे करने की बजाय सरकार जनता पर अलग-अलग तरीके से बोझ डाल रही है।
चंडीगढ़ स्थित आवास पर मीडिया से बातचीत में हुड्डा ने कहा कि फैमिली आईडी आम लोगों के लिए सिरदर्द बन चुकी है। बुजुर्गों की पेंशन काटी जा रही है और लाखों गरीबों के राशन कार्ड खत्म कर दिए गए हैं। विधानसभा चुनाव के समय बनाए गए राशन कार्ड बाद में काट देना भाजपा का वोट चोरी का तरीका है। उन्होंने राहुल गांधी द्वारा उठाए गए फर्जी वोटरों के मुद्दे का समर्थन करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग भी इन सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा नई विधानसभा के लिए चंडीगढ़ में जमीन का प्रस्ताव ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है जिस पर सरकार की चुप्पी उसकी नाकामी दिखाती है। एसवाईएल मुद्दे पर भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद सरकार केंद्र से बात तक नहीं कर पाई। हुड्डा ने कहा कि जमीन आम आदमी की पहुंच से बाहर होती जा रही है। ईडीसी चार्ज बढ़ाकर सरकार ने लोगों के जख्मों पर नमक छिड़क दिया है। पिछले 11 वर्षों में एक भी नया सेक्टर विकसित नहीं हुआ। उद्योग पलायन कर रहे हैं, बेरोजगारी बढ़ रही है और बिजली महंगी करने की तैयारी हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता मौजूदा सरकार की नीतियों से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है।