{"_id":"6974cdaed331aaeb2d09277f","slug":"electricity-officials-and-employees-protested-over-the-asset-related-issue-vikas-nagar-news-c-39-1-vkn1004-128520-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: परिसंपत्ति मामले में विद्युत अधिकारी-कर्मचारियों ने जताया विरोध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: परिसंपत्ति मामले में विद्युत अधिकारी-कर्मचारियों ने जताया विरोध
विज्ञापन
विज्ञापन
- विकासनगर विधायक को सौंपा ज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
विकासनगर। उत्तराखंड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने यमुना परियोजना से जुड़ी परिसंपत्तियों के हस्तांतरण की चल रही प्रक्रिया पर विरोध दर्ज कराया है। मोर्चा पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान से उनके आवास पर मुलाकात करके अपनी मांग से संबंधित एक ज्ञापन भी उन्हें सौंपा।
पदाधिकारियों ने मुन्ना सिंह चौहान से उनके आवास पर मुलाकात करके उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड के यमुना परियोजना मुख्यालय डाकपत्थर पर स्थित विभिन्न परिसंपत्तियों के साथ अन्य भूमि को उत्तराखंड निवेश एवं संवर्धन बोर्ड को हस्तांतरित किए जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा बिना हितधारकों के साथ वार्ता किए इस प्रकार की कार्रवाई करना त्रुटिपूर्ण है। उन्होंने कहा सरकार को कोई भी ऐसा कदम उठाने से पहले विशेषज्ञों की राय व हितधारकों की सहमति लेनी चाहिए। परिसंपत्तियों के हस्तांतरण से भविष्य में ऊर्जा उत्पादन समेत सामने आने वाले परिणामों पर गहनता से विचार-विमर्श किया जाना जरूरी है। उन्होंने विधायक को परिसंपत्तियों से संबंधित विद्युत उप संस्थान, टेस्टिंग लैब, स्टोर, शैक्षिक संस्थान व अन्य भवनों से संबंधित एक विवरणिका भी प्रदान की। इस दौरान मोर्चा के संयोजक इंसारूल हक, अध्यक्ष युद्धवीर सिंह तोमर, प्रदीप कंसल, राजवीर सिंह, पंकज सैनी, राकेश शर्मा, राहुल चानना, विवेक कुमार, पंकज नैथानी, एचएस रावत, सुनील तंवर, सौरभ पांडेय, बृजेश यादव, अमित रंजन आदि शामिल रहे।
-- -- -- -
कार्यकारिणी का गठन किया
विकासनगर। उत्तराखंड विद्युत अधिकारी-कर्मचारी मोर्चा कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें गोपाल बिहारी को यमुना घाटी संयोजक, रमेश जोशी, पंकज नैथानी, जगदीश प्रसाद जोशी, सुभाष सिंह को सह संयोजक और गोविंद सजवाण को कोषाध्यक्ष बनाया गया। मोर्चा की परियोजना कार्यकारिणी के माध्यम से तीनों ऊर्जा निगमो में लंबित समस्याओं एवं डाकपत्थर भूमि हस्तांतरण संबंधी आंदोलन कार्यक्रमों को सफल बनाने का निर्णय भी लिया गया। संवाद
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
विकासनगर। उत्तराखंड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने यमुना परियोजना से जुड़ी परिसंपत्तियों के हस्तांतरण की चल रही प्रक्रिया पर विरोध दर्ज कराया है। मोर्चा पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान से उनके आवास पर मुलाकात करके अपनी मांग से संबंधित एक ज्ञापन भी उन्हें सौंपा।
पदाधिकारियों ने मुन्ना सिंह चौहान से उनके आवास पर मुलाकात करके उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड के यमुना परियोजना मुख्यालय डाकपत्थर पर स्थित विभिन्न परिसंपत्तियों के साथ अन्य भूमि को उत्तराखंड निवेश एवं संवर्धन बोर्ड को हस्तांतरित किए जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा बिना हितधारकों के साथ वार्ता किए इस प्रकार की कार्रवाई करना त्रुटिपूर्ण है। उन्होंने कहा सरकार को कोई भी ऐसा कदम उठाने से पहले विशेषज्ञों की राय व हितधारकों की सहमति लेनी चाहिए। परिसंपत्तियों के हस्तांतरण से भविष्य में ऊर्जा उत्पादन समेत सामने आने वाले परिणामों पर गहनता से विचार-विमर्श किया जाना जरूरी है। उन्होंने विधायक को परिसंपत्तियों से संबंधित विद्युत उप संस्थान, टेस्टिंग लैब, स्टोर, शैक्षिक संस्थान व अन्य भवनों से संबंधित एक विवरणिका भी प्रदान की। इस दौरान मोर्चा के संयोजक इंसारूल हक, अध्यक्ष युद्धवीर सिंह तोमर, प्रदीप कंसल, राजवीर सिंह, पंकज सैनी, राकेश शर्मा, राहुल चानना, विवेक कुमार, पंकज नैथानी, एचएस रावत, सुनील तंवर, सौरभ पांडेय, बृजेश यादव, अमित रंजन आदि शामिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यकारिणी का गठन किया
विकासनगर। उत्तराखंड विद्युत अधिकारी-कर्मचारी मोर्चा कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें गोपाल बिहारी को यमुना घाटी संयोजक, रमेश जोशी, पंकज नैथानी, जगदीश प्रसाद जोशी, सुभाष सिंह को सह संयोजक और गोविंद सजवाण को कोषाध्यक्ष बनाया गया। मोर्चा की परियोजना कार्यकारिणी के माध्यम से तीनों ऊर्जा निगमो में लंबित समस्याओं एवं डाकपत्थर भूमि हस्तांतरण संबंधी आंदोलन कार्यक्रमों को सफल बनाने का निर्णय भी लिया गया। संवाद

कमेंट
कमेंट X