{"_id":"69760e426c8d234de8004a7d","slug":"uncontrolled-car-collides-with-another-vehicle-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras Road Accident: अनियंत्रित कार ने दूसरी गाड़ी में मारी टक्कर, एक की मौत और पांच घायल, अलीगढ़ रेफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras Road Accident: अनियंत्रित कार ने दूसरी गाड़ी में मारी टक्कर, एक की मौत और पांच घायल, अलीगढ़ रेफर
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Sun, 25 Jan 2026 06:06 PM IST
विज्ञापन
सार
एक कार अनियंत्रित होकर लहराते हुए एक अन्य कार से टकराकर उसके ऊपर पलट गई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई। कार में सवार पांच घायल हो गए।
टकराने के बाद पलटी कार
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
सासनी में 25 जनवरी दोपहर करीब 3:15 बजे बालाजी रिसोर्ट पर एक अनियंत्रित कार ने अन्य कार में टक्कर मार दी। हादसे में एक कार चालक की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अलीगढ़ भिजवाया गया। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने पहुंचकर हाईवे से दोनों क्षत्रिग्रस्त वाहनों को हटवाया।
Trending Videos
दरअसल बालाजी रिसोर्ट से खाना खाकर अलीगढ़ निवासी आलोक शर्मा, 39 वर्षीय विजय कुमार एवं 54 वर्षीय प्रवीण गुप्ता अपनी कार को अलीगढ़ की तरफ रिसोर्ट से कुछ दूरी पर मोड़ तक पहुंचे। अलीगढ़ की तरफ से 18 वर्षीय वंश शर्मा उर्फ कान्हा कार आई10 लेकर आ रहा था। मंगलायतन के निकट अनियंत्रित कार लहराते हुए दूसरी कार के ऊपर पलट गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे में वंश शर्मा के साथी 17 वर्षीय जतिन सारस्वत, 17 वर्षीय प्रिंस, 19 वर्षीय कार्तिक शर्मा, 70 वर्षीय नन्नू पचौरी निवासी हाथरस गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां पर चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची ने कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला। हाईवे की एंबुलेंस से जतिन, प्रिंस, कार्तिक, नंनू मल, वंश एवं एक अन्य घायल को अलीगढ़ के निजी अस्पताल भिजवाया। वंश की हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने मृतक वंश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। हादसे में वंश की मौत से परिवार में मातम छा गया। हादसे के बाद वहां जाम लगय गया। सीओ सिटी योगेंद्र कृष्ण नारायण ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे हटवाया और जाम खुलवाया।
